Logo
ब्रेकिंग
सफाई कर्मी की विधवा को दी गई 25 हजार की आर्थिक सहायता नेवढ़िया के निर्विरोध कोटेदार बने सुरेशकुमार अतीक के आर्थिक साम्राज्य में सफेदपोश पार्टनर भी युवक ने फाँसी लगाकर किया आत्महत्या सांसद प्रतापगढ़ एवं राष्ट्रीय महामंत्री ओबीसी मोर्चा संगम लाल गुप्ता ने गंगा गोमती के तट पर प्रातः योगाभ्यास के बाद स्वच्छता अभियान में गोमती में जलकु... राष्ट्रीय कवि संगम द्वारा वैश्विक मातृ-पितृ दिवस पर भव्य काव्य-गोष्ठी दैनिक लोकमित्र ई पेपर - 03.06.2023 दैनिक लोकमित्र ई पेपर - 02.06.2023 प्रिन्ट मीडिया आज भी सबसे महत्वपूर्ण व विश्वसनीय: सौम्य मिश्र उपजिलाधिकारी सड़क दुर्घटना में युवक की दर्दनाक मौत

चैदह किग्रा. गांजा समेत चार गिरफ्तार चैदह किग्रा. गांजा समेत चार गिरफ्तार

मानधाता (नि.सं.)। स्थानीय थाना की पुलिस ने 14 किग्रा. अवैध गांजा के साथ चार लोगो को गिरफ्तार किया है। साथ ही सभी का चालान कर दिया।
मानधाता थाना के एसआई सुशील कुमार मिश्रा ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर विश्वनाथगंज रेलवे स्टेशन पूरे अजमेर शाह के समीप मानू कुमार हरिजन पुत्र रामसुंदर हरिजन निवासी बरिया समुद्र बिहारगंज थाना अंतू तथा प्रमोद कुमार वर्मा पुत्र अवधेश कुमार वर्मा निवासी भानापुर बिहारगंज अंतू को दो दो किग्रा. अवैध गांजा के साथ दबोच लिया। इसी प्रकार गजेहड़ी पुलिया के पास एसआई राजेश कुमार ने दीपक कुमार पुत्र संतलाल निवासी बरहुआ भोजपुर नगर कोतवाली एवं नागेन्द्र कुमार पुत्र राम पटेल निवासी भर्तापुर थाना मानधाता को 5-5 किग्रा. अवैध गांजा के साथ पकड़ लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.