फेसबुक आईडी हैक करके रकम मांगने की शिकायत
प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। जूनियर बार एसो. के महामंत्री जय प्रकाश मिश्र एडो. ने अज्ञात व्यक्ति पर फेस बुक आईडी हैक करके लोगो से रकम मांगने का आरोप लगाया है। साथ ही मामले की शिकायत नगर कोतवाली पुलिस से करके कार्रवाई की मांग की है।
इस सम्बंध में शिकायतकर्ता जयप्रकाश मिश्र का कहना है कि उनके नाम से फेस बुक आईडी है। उनकी फेस बुक की आईडी किसी ने हैक करके जय प्रकाश मिश्र के नाम से दूसरी आईडी बना लिया है। साथ ही लोगो के पास फ्रैन्ड रिक्वस्ट भेजकर मैसेंजर पर गूगल के माध्यम से पन्द्रह हजार रूपए मांग रहा है। आज कई लोगो ने मेरे मोबाइल पर फोन करके उक्त जानकारी दी। साथ ही बताया कि मेरी फेसबुक आईडी हैक करके पैसा मांगा जा रहा है। ऐसे में पीड़ित अधिवक्ता ने पुलिस से मामले की जांच कराकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।