Logo

विधवा एवं पुत्री को पीटने का आरोप

जेठवारा(प्रतापगढ़) जमीन पर कब्जा कर रहे लोगो को मना करने पर उक्त लोगो ने विधवा महिला व उसकी पुत्री को जमकर पीटा।मामला जेठवारा थाना क्षेत्र के जेठवारा (सोनरऊटी)की है।     उक्त गांव निवासी सावित्री देवी पत्नी स्वर्गीय राम नारायण सोनी की जमीन पर आज सुबह लगभग 7बजे पड़ोसी धर्मेन्द्र,राजेश व सूरज सोनी पुत्र हेमकुमार,व स्यामा देवी पत्नी हेमकुमार कब्जा करने की नीयत से जबरन लकड़िया रखने लगे।सावित्री द्वारा विरोध करने पर उक्त लोग गाली देते हुवे सावित्री व उसके बेटी को पीटने लगे।मा बेटी किसी तरह उक्त के चंगुल से छूट कर घर मे घुस गई तो उक्त लोग मारने के लिऐ घर घेर कर खड़े हो गये।सावित्री ने घर के अंदर से ही फोन करके 112 नम्बर पर सूचना दी।मौके पर पुलिस आती देख उक्त लोग वहाँ से भागे।सावित्री ने लिखित तहरीर देकर जेठवारा थाने में देकर न्याय की गुहार लगाई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.