विद्यालय खुलने से बच्चों में दिखी खुशी की लहर
प्रतापगढ़।कटरा मेदनीगंज की वजह से पिछले करीब एक साल से स्कूल बंद चल रहे थे। बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार कक्षा6 से 8 तक की पढ़ाई फिर शुरू कराई थी। आज उसी क्रम में यूपी सरकार ने कक्षा 1 से 5 तक स्कूल खोलने का आदेश जारी किया था।साथ ही सीएम योगी ने पढ़ाई शुरू करने से पहले अधिकारियों को कोरोना संक्रमण की स्थिति का आकलन करने के निर्देश दिया था. आज कोविड-19 की वजह से यूपी सरकार ने केवल 50ः बच्चों को आने की अनुमति प्रदान की थी। आज जब लगभग 1 वर्ष बाद पुनः विद्यालय खुले तो बच्चो की खुशी देखते ही बनती थी। आज प्राथमिक विद्यालय टेऊंगा में बच्चो की उपस्थिति 50ः से कम रही। जिसका कारण रहा अभिभावकों में करोना का भय। प्रधानाध्यापिका शालिनी श्रीवास्तव ने सभी बच्चों को मास्क और सैनिटाइजर वितरित किया। विद्यालय को फूल और गुब्बारों से सजाया गया और अध्यापकों की उपस्थिति शत प्रतिशत रही पूरे विद्यालय को सजाया गया। इस अवसर पर सहायक अध्यापिका रश्मि शुक्ला, सुधाकर त्रिपाठी ,श्रुति सिंह, पूनम मिश्रा ,अश्वनी पांडे, मंजू सिंह ,रंजना सिंह ,कम्मा और शिक्षामित्र अलका सिंह और भानू प्रकाश चैबे उपस्थित रहे।
सिटी – यही हाल प्राथमिक विद्यालय किला मोड़ प्रतापगढ़ सिटी का रहा। वहा भी बच्चो को मास्क और सेनीटाइज किया गया बच्चो की उपस्थिति कुछ खास नहीं रही। अभिभावकों में यहां पर भी दिखा करोना का भय। कुछ अभिभावकों से बात करने पर उनका कहना है की कोविड-19 का इलाज अभी तक नहीं आया है जिसके कारण बच्चो को स्कूल भेजने में डर लग रहा है। यहां पर भी विद्यालय को सजाया गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका स्नेह कुमारी शुक्ला, सहायक अध्यापिका मानसी श्रीवास्तव ,विदुषी सिंह, प्राची सिंह और सूरज मौर्य ( ट्रेनर) उपस्थित रहे।
’प्राथमिक विद्यालय सराय खांडे राय’
प्राथमिक विद्यालय सराय खंडेराया में भी बच्चों को उपस्थिति अवसद के अनुरूप नहीं रही पर जितने भी बच्चे थे सभी के चेहरे पर स्कूल खुलने की खुशी साफ साफ दिखे यहां पर भी सभी अध्यापक उपस्थित रहे। पर सफाई कर्मी न होने के कारण स्कूल इंचार्ज को सफाई की व्यवस्था अपनी तरफ से करनी पड़ती है। यहां पर बच्चो को टॉफी और मास्क वितरित किया गया। सभी बच्चों को सेनीटाइजर हाथ में अच्छी तरह से लगाने को कहा गया। कुछ अभिभावक अपने बच्चे को लेकर 10 बजे तक आते दिखे।
’प्राथमिक विद्यालय बड़नपुर’
प्राथमिक विद्यालय बड़नपुर में बच्चो की उपस्थिति संतोषजनक रही यहां पर स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया गया सभी बच्चो को मास्क वितरित किया गया और प्रधानाध्यापिका सुधा त्रिपाठी ने बच्चों को कोविड-19 से बचने और सावधानी के बारे में बताएं। उन्होंने कहा कि आप जब भी घर से बाहर निकले मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग जरूर करें। जरूरत पड़ने पर घर से बाहर निकले। इस अवसर पर सहायक अध्यापिका निहारिका राय अवकाश पर रहीं।शिक्षामित्र रिंकी सिंह उपस्थित रहीं। स्टाफ की कमी विद्यालय में साफ साफ दिखा।