Logo

जिलाधिकारी की सहमति

प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। जिलाधिकारी की सहमति दिनांक 20.02.2021 के क्रम में आज दिनांक 27.02.2021 को तुलसी सदन हादीहाल प्रतापगढ़ के सभागार में अपरान्ह 1.00 बजे राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उ.प्र. जनपद शाखा प्रतापगढ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियो को जिलाधिकारी प्रतापगढ़ के द्वारा शपथ ग्रहण कराया गया। मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि शासन में होने के नाते शिक्षको/कर्मचारियों की मांगो की पूर्ति कराना हमारा कर्तव्य है। डी.ए. की बहाली पर सांसद प्रतापगढ़ ने कहा कि संसद में इस बिन्दु को मजबूती से रखूंगा। सांसद ने राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उ.प्र. शाखा प्रतापगढ़ के भवन का निर्माण कराने का वचन/आश्वासन दिया। अध्यक्षीय भाषाण में विधायक सदर प्रतापगढ़ ने जिलाधिकारी से मिलकर एवं उपजिलाधिकारी, सदर प्रतापगढ़ से भवन हेतु अध्यक्ष करूणेश प्रताप सिंह उर्फ मुन्ना सिंह को कहा कि कार्यालय भवन निर्माण में कितना व्यय आयेगा, विवरण तैयार कराकर जिलाधिकारी के माध्यम से अनुमोदित कराकर अग्रिम कार्रवाई हेतु प्रस्तुत किया जाय। प्रान्तीय अध्यक्ष ने कहा कि कर्मचारियों एवं शिक्षको की मांगो को शासन स्तर पर गंभीरता से प्रस्तुत किया जायेगा। समारोह के अंत में परिषद के जिलाध्यक्ष ने आये हुए सभी पदाधिकारियो एवं सदस्यो आदि का आभार व्यक्त किया और कहा कि कर्मचारी हित में सदैव तत्पर रहूंगा। कार्यक्रम का संचालन रामसमुझ त्रिपाठी ने किया। परिषद प्रमुख सुनील कुमार सिंह ने सभी साथियों को एकजुट रहकर विभिन्न मांगो को अध्यक्ष के आहवान पर उपस्थित करने के लिए प्रेरित किया। वक्ताओ की कड़ी में संतोष मिश्र, घनश्याम पांडेय, सुनील प्रभाकर, जय शंकर तिवारी, संतलाल, ललित तिवारी, नवल किशोर, ऐनुल हसन, त्रिलोचन सिंह, अनुपम भट्ट, लवकुश सिंह, विनोद त्रिपाठी, आशुतोष सिंह आदि ने अपने अपने विचार व्यक्त किये। समारोह में मुख्य रूप से त्रिवेणी प्रसाद मिश्र, राजेश पाल, देवेन्द्र प्रताप सिंह, लालता प्रसाद सरोज, सत्यजीत सिंह, दुर्गाप्रसाद शुक्ल आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.