विद्युत चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए ट्रांसफार्मर में लगाए जा रहे मीटर
पट्टी,प्रतापगढ़। बिजली चोरी रोकने के लिए ट्रांसफार्मर में जोड़ा जा रहा मीटर, उपभोक्ता नहीं कर सकेंगे विद्युत चोरी। पट्टी क्षेत्र में इन दिनों विद्युत चोरी रोकने के लिए पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम ने ट्रांसफार्मरों को मीटर से जोड़ा जा रहा है। यह काम पट्टी कस्बे समेत आसपास के इलाके में बीते सप्ताह से जारी है, विभागीय कर्मचारियों की जानकारी पर गौर करें तो शासन इसके जरिए विद्युत चोरी रोकने का प्रयास कर रहा है। इसके जरिए ट्रांसफार्मर की मीटर रीडिंग और उपभोक्ता की मीटर रीडिंग का ऑनलाइन मिलान किया जाएगा यदि उसमें अंतर आता है तो मॉडम के जरिए यह तय किया जाएगा कि विद्युत चोरी कहां और किस उपभोक्ता द्वारा की जा रही है। इसकी जानकारी विद्युत विभाग के उपभोक्ताओं अधिकारियों को उनके कार्यालय पर भी ऑनलाइन मिल सकेगी तथा जानकारी के पश्चात विद्युत विभाग के अधिकारी ऐसे उपभोक्ता के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करेंगे। हालांकि शासन की मंशा के अनुरूप विद्युत विभाग बिजली चोरी रोकने के लिए तरह-तरह के उपाय कर रही है, और पूर्ण प्रयास कर रही है कि बिजली की चोरी किस तरह से रोकी जाए।