Logo

तीन वर्ष भी नहीं टिका प्रेम विवाह, प्रेमी प्रेमिका पहुंचे थाने

पट्टी,प्रतापगढ़।  3 वर्ष भी नहीं टिका प्रेम विवाह दोनों पक्ष पहुंचे थाने पुलिस ने चार का किया शांति भंग में चालान। आपको बता दें कि पट्टी कोतवाली क्षेत्र के विरौती गांव निवासी मक्खन लाल ने अपनी बेटी का विवाह मगरौरा निवासी रामराज के साथ किया था, जहां पर उनका बेटा महेश अक्सर आया करता था इस आवाजाही के बीच उसका प्रेम अपनी बहन की ननद अर्चना से हो गया। जिसके पश्चात 3 वर्ष पूर्व महेश और अर्चना घर छोड़कर भाग निकले और दोनों ने बाद में परिजनों की सहमति से शादी कर ली इस दौरान अर्चना को एक बेटी भी पैदा हुई। शुक्रवार को दोनों पक्ष पट्टी कोतवाली आए और एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाते हुए साथ रहने पर राजी नजर नहीं आए, जिस कारण से पुलिस ने समर बहादुर पुत्र रामराज, अर्चना पुत्री रामराज तथा दूसरे पक्ष से महेश व मक्खन लाल का शांति भंग में चालान कर दिया है, फिलहाल शुक्रवार को थाने पर पूरे दिन इसकी पंचायत चली और कोई भी पक्ष एक दूसरे के साथ रहने को राजी नजर नहीं आया। फिलहाल मामले में पुलिस ने दोनों पछ से 4 लोगों का शांतिभंग में चालान कर के अपना गला तो छुड़ा लिया है, देखना यह होगा कि आगे क्या घटनाक्रम घटता है।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.