Logo
ब्रेकिंग
श्रीराम जन्म महोत्सव अयोध्या में प्रतापगढ़ का लहराया परचम वार्षिकोत्सव मे बच्चो मे मचाया धमाल एक बूंद भी गंदा पानी न गिरे गंगा और यमुना मेंः स्वतंत्र देव सिंह न्यायालय का सम्मान लेकिन निर्णय तथ्य विरुद्धः प्रमोद तिवारी एनएसएस के विशेष शिविर में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन सही निदान एवं नियमित इलाज से ठीक होंगे टीबी मरीजः प्रो. शुक्ल ओडीओपी योजना ने नवरात्रि में दी महिलाओं को सशक्तिकरण की सौगात बाल सुधार गृह में हैं अतीक अहमद के दोनों बेटे कटीला तार काटकर दबंगों ने वृक्षों को किया नष्ट ढाबे पर खड़ी बस एवं ट्रकों से मोबाइल तथा सामान चुराने वाले चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ा

बढ़ती महंगाई व भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेसियो ने की पैदल यात्रा सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर जताया आक्रोश

प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। किसानों के विरोधी बिल वापस लेने बढ़ती हुई महंगाई इस सरकार में विभागो में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेसजनो की विशाल पैदल यात्रा शहर में कांग्रेस कार्यालय से कांग्रेस जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र मिश्र के नेतृत्व में निकली। जो कि राजापाल टंकी, चैक बाबागंज, चुंगी, कचहरी होते हुए वापस जिला कांग्रेस कार्यालय पर समाप्त हुई। यात्रा के दौरान कांग्रेस जन डीजल, पेट्रोल व गैस का दाम कम करो। महिलाओ के सम्मान में कांग्रेस मैदान में भ्रष्टाचारी सरकार को बर्खास्त करो। कांग्रेस जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र मिश्र ने कहा कि इस सरकार में डीजल, पेट्रोल व गैस के दामो में हुई बढ़ोत्तरी से आम नागरिको का जीना दूभर हो गया है। जिला प्रवक्ता वेदांत तिवारी ने कहा कि इस सरकार में अधिकारी बेलगाम होकर भ्रष्टाचार में लिप्त है। शिक्षा विभाग में किया गया भ्रष्टाचार इसका उदाहरण है। जहां हर शीट पर पैसा निर्धारित है। इस दौरान सलीम उल्ला राइन, मो. इश्तियाक, सुधीर तिवारी, करूण पांडेय, जमुना प्रसाद, मनोज पांडेय, डा. अजय सिंह, मो. आफाक, रामयज्ञ चैरसिया, कमलेश पांडेय, रोशन जमा, दिवाकर दिग्गज, हरिश्चन्द्र सरोज, मनीष सिंह, अशोक सिंह, इंदिरा नंद तिवारी, राहुल यादव, सुधीर तिवारी, करूणाशंकर मिश्रा, मकरंद शुक्ला, शिवम मिश्रा, राहुल यादव, फिरोज कुरेशी, प्रमोद शुक्ला, अब्दुल रहमान नेता, सोनी तिवारी, आशा देवी, विद्या देवी, सीमा, ममता, कलावती, आरती, रीता, बैजनाथ यादव, विपिन सिंह, लियाकत अली, नागेन्द्र प्रसाद पांडेय, उमेश तिवारी आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.