अपात्रांे को प्रधानमंत्री आवास देने की शिकायत
सगरासुंदरपुर (नि.सं.)। क्षेत्र के गांव पुरवारा निवासी ग्रामीणों ने ग्राम सेवक व ग्राम पंचायत मंत्री पर अपात्रों को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत आवास आवंटित करने का आरोप लगाया है। साथ ही मामले की शिकायत डीएम से करके कार्रवाई की मांग की है।
इस सम्बंध में ग्राम पुरवारा निवासी चन्द्रकेश, सुषमा, कविता, सोनी राव, मुकेश, राजेश पटेल आदि ने डीएम को सौपे शिकायती पत्र में आरोप लगाया कि ग्राम सेवक एवं ग्राम पंचायत मंत्री ने मिली भगत करके प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास का आवंटन अपात्रों को कर दिया है। ग्राम सेवक ने अपनी बहू तथा परिवार के दो अन्य सदस्यो को अपात्र होने के बावजूद आवास दे दिया है। इसकी शिकायत करने के बावजूद काई कार्रवाई नहीं की गई।