Logo

मुख्यमंत्री से मिले रानीगंज विधायक धीरज ओझा

प्रतापगढ़। विधायक रानीगंज अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ जी से कालीदास मार्ग स्थित उनके सरकारी निवास पर भेंट कर विधानसभा क्षेत्र के रानीगंज के अंतर्गत लखनऊ वाराणसी रेल प्रखण्ड पर अवस्थित रेलवे स्टेशन दांदूपुर का नाम जनभावनाओं का सम्मान करते हुए आदिशक्ति वाराही देवी के नाम पर माँ वाराही देवी धाम कराए जाने पर उनका आभार व्यक्त करते हुए माँ वाराही धाम पर आयोजित होने वाले माँ वाराही महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग हेतु आमंत्रित किया। उन्होंने मुख्यमंत्री जी से अपने विधान सभा क्षेत्र रानीगंज के साथ शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी कार्य करने वाले महामनीषी स्वामी करपात्री जी महाराज एवं पंडित मुनीश्वर दत्त उपाध्याय जी की जन्मस्थली जनपद प्रतापगढ़ में मध्यमवर्गीय एवं किसान परिवारों की सुविधा की दृष्टि से जनहित में गुणवत्ता युक्त शिक्षा व्यवस्था के लिए जनपद प्रतापगढ़ में विश्वविद्यालय की स्थापना, स्वामी करपात्री जी महाराज राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय को उच्चीकृत कर विज्ञान एवं वाणिज्य संकाय के संचालन, नौडेरा में राजकीय इंटर कॉलेज की स्थापना एवं राजकीय हाईस्कूल को उच्चीकृत कराए जाने की घोषणा किये जाने की मांग की। मुख्यमंत्री जी ने जनहित में विधायक धीरज ओझा जी के सभी प्रस्तावों पर शीघ्र कार्यवाही किये जाने हेतु आश्वस्त करते हुए माँ वाराही महोत्सव में मुख्यातिथि के रूप में उपस्थिति हेतु समय सुनिश्चित किये जाने के लिए सहमति प्रदान की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.