Logo
ब्रेकिंग
सफाई कर्मी की विधवा को दी गई 25 हजार की आर्थिक सहायता नेवढ़िया के निर्विरोध कोटेदार बने सुरेशकुमार अतीक के आर्थिक साम्राज्य में सफेदपोश पार्टनर भी युवक ने फाँसी लगाकर किया आत्महत्या सांसद प्रतापगढ़ एवं राष्ट्रीय महामंत्री ओबीसी मोर्चा संगम लाल गुप्ता ने गंगा गोमती के तट पर प्रातः योगाभ्यास के बाद स्वच्छता अभियान में गोमती में जलकु... राष्ट्रीय कवि संगम द्वारा वैश्विक मातृ-पितृ दिवस पर भव्य काव्य-गोष्ठी दैनिक लोकमित्र ई पेपर - 03.06.2023 दैनिक लोकमित्र ई पेपर - 02.06.2023 प्रिन्ट मीडिया आज भी सबसे महत्वपूर्ण व विश्वसनीय: सौम्य मिश्र उपजिलाधिकारी सड़क दुर्घटना में युवक की दर्दनाक मौत

मिशन प्रेरणा की सफलता हेतु दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण का हुआ समापन

प्रतापगढ। रानीगंज संडिला बी आर सी मे दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण में 30-30 शिक्षकों का बैच बनाकर 432प्राथमिक शिक्षकों को महानिदेशक स्कूल शिक्षा के निर्देश के क्रम मे प्रशिक्षित किया गया प्रशिक्षण में मिशन प्रेरणा के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरणा लक्ष्य, सूची, तालिका और अधार शिला। ध्यानाकर्षण, शिक्षण संग्रह, सहज भाषा, गणित एक दो तीन तथा कोविड के कारण पीछे छूट गये छात्रों को 48 दिन उपचारात्मक शिक्षा के द्वारा शिक्षण गैप को पूरा करने का लक्ष्य है। आज समापन के अवसर पर शिक्षकों को सम्बोधित और प्रोत्साहित करते हुए खण्ड शिक्षाधिकारी विमलेश तिवारी ने कहा कि कुल सात फेरे में चैदह बैच में तीस तीस शिक्षकों का कुल 432 शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया और कहा कि ए आर पी के कुशल मार्गदर्शन और नेतृत्व तथा शिक्षकों के कुशल परिश्रम से नियत समय पर ब्लाक को प्रेरक बना लिया जायेगा ए आर पी डा ललित कुमार मिश्रा ने कहा कि सौ दिन के प्रेरणा ज्ञानोत्सव में जन प्रतिनिधि, अधिकारियों, और अभिभावकों के सहयोग तथा अच्छा कार्य करने वाले शिक्षकों। अभिभावकों को प्रोत्साहित तथा सम्मानित करके मिशन प्रेरणा के लक्ष्य को प्राप्ति में सुगमता होगी। प्रशिक्षण में सन्दर्भदाता के रुप मे ए आर पी जय प्रकाश पान्डेय, कुलदीप श्रीवास्तव, डा ललित कुमार मिश्रा, और दिनेश चैरसिया तथा कार्यलय सहायक जितेन्द्र जी का विशेष सहयोग रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.