Logo

राम के आदर्श चरित्र को मानव को अपने जीवन मे उतारना चाहिये – अरविंद जी महाराज सगरा मे चल रही राम कथा का दूसरा दिन

सगरासुन्दरपुर,प्रतापगढ़। स्थानीय बाजार के बाबा नर्वदेश्वर बाबा धाम पर चल रही सात दिवसीय संगीत मैसश्रीराम कथा के दूसरे दिन कथा के दौरान कथा व्यास आचार्य अरविन्द जी महाराज ने कथा के दौरान भक्तों को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के महात्म्य व उनके द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलने का भाव पूर्ण निवेदन करने के साथ ही मर्यादा पुरुषोत्तम के जीवन वृत्तांत पर प्रकाश डालते हुए बताया कि जीवन अल्प है और इस अल्प जीवन मे आप जितना भी सत्कर्म करते हुए प्रभु कीर्तन कर सके करें व उनके दिखाए गए मार्ग पर चलने का प्रयास करें और उनके आदर्श चरित्र को अपने जीवन मे उतारने का प्रयास करना चाहिये इसके अलावा उन्होने भगवान शंकर और सती का सार गर्भित ढंग से वर्णन किया और भाव पूर्ण भजनो पर श्रद्धालु झूमते नजर आये। संगीत संगत मे अशोक पांडेय की टीम को लोगो ने खूब सराहा ।इस मौके पर समाज सेवी अभिनंदन सिंह किल्लू, प्रशासनिक अधिकारी शिव मूर्ति तिवारी, व्यवसायीइन्द्र जीत सिंह , व्यापार मण्डल अध्यक्ष जाकिर अली , प्रधानाचार्य उमा शंकर मिश्र ,अशोक तिवारी ,शिव मूर्ति सरपंच ,राम राज शुक्ल,सागर सिंह , ऐडवोकेट राज कुमार दुबे कोटेदारचंचल तिवारी , हरि प्रसाद तिवारी प्रधानप्रतिनिधि शिव शंकर ओझा, मिन्कू तिवारी सोनू तिवारी मनोज दुबे मौजूद रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.