Logo
ब्रेकिंग
श्रीराम जन्म महोत्सव अयोध्या में प्रतापगढ़ का लहराया परचम वार्षिकोत्सव मे बच्चो मे मचाया धमाल एक बूंद भी गंदा पानी न गिरे गंगा और यमुना मेंः स्वतंत्र देव सिंह न्यायालय का सम्मान लेकिन निर्णय तथ्य विरुद्धः प्रमोद तिवारी एनएसएस के विशेष शिविर में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन सही निदान एवं नियमित इलाज से ठीक होंगे टीबी मरीजः प्रो. शुक्ल ओडीओपी योजना ने नवरात्रि में दी महिलाओं को सशक्तिकरण की सौगात बाल सुधार गृह में हैं अतीक अहमद के दोनों बेटे कटीला तार काटकर दबंगों ने वृक्षों को किया नष्ट ढाबे पर खड़ी बस एवं ट्रकों से मोबाइल तथा सामान चुराने वाले चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ा

शौच को गई नाबालिग के साथ गांव के युवक ने जबरन किया दुराचार पॉस्को एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज

पट्टी,कंधई,प्रतापगढ़ । कंधई थाना क्षेत्र के एक गांव की एक नाबालिग 13 वर्षीय मासूम घर से 70 – 80 मीटर दूर गेहूं के खेत में शौच को गई हुई थी, जहां पर घात लगाए बैठे एक युवक ने उसके साथ जबरन दुराचार कर डाला और उसे धमकी दी कि यह बातें यदि उसने घरवालों को बताई तो पूरे परिवार को जान से मार दिया जाएगा। लेकिन वह 13 वर्षीय मासूम जब घर पहुंची तो रोते बिलखते आपबीती परिजनों को बताई, जिससे परिजनों के पैरों तले से जमीन खिसक गई, वही सोमवार की सुबह परिजन उसे लेकर कंधई थाना पहुंचे और पुलिस को लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र दिया। मामले की गंभीरता को भांपते हुए कंधई थाना पुलिस ने आरोपी संजय पुत्र प्यारेलाल के खिलाफ दुराचार पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर मासूम को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला मुख्यालय भेजा है, इस मामले में समाचार लिखे जाने तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.