Logo

महाप्राण सम्मान से नवाजे गए डॉ० दयाराम मौर्य रत्न

प्रतापगढ़ । निराला स्मृति संस्थान मुराईबाग डलमऊ रायबरेली में निराला जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय साहित्यकारों की  मौजूदगी में वरिष्ठ कवि-साहित्यकार डॉ० दयाराम मौर्य रत्न को महाप्राण सम्मान  से विभूषित किया गया। महामंडलेश्वर श्री देवेन्द्रानन्द गिरि जी महाराज की अध्यक्षता में उच्चकोटि के सम्मान पत्र, भगवान की मूर्ति, शाल और 1100ध् रुपये भेंटकर डॉ० रत्न का प्रशस्ति पत्र पढ़ा गया। साहित्य भूषण डॉ०ओमप्रकाश सिंह, कथाकार विजय चितौरी,प्रख्यात लेखक डॉ० आजेन्द्र प्रताप सिंह, राम निवास पंथी तथा नैनीताल के आई सुप्रसिद्ध कवयित्री आशा शैली ने उक्त सम्मान भेंट किया। निराला स्मारक स्थल मुराईबाग डलमऊ में हुए समारोह में शानदार कवि सम्मेलन-मुशायरा भी हुआ।  गौरतलब है कि डलमऊ महाप्राण सूर्यकान्त त्रिपाठी निराला की सृजन- भूमि है। यहीं उनकी ससुराल भी है। पत्नी मनोहरा तथा पुत्री सरोज के साथ वे यहीं रहते थे। यहाँ निराला ने कई पुस्तकें लिखीं। इस उपलब्धि पर ट्रस्टी आनन्दमोहन ओझा, रोशनलाल ऊमरवैश्य, प्रेमकुमार त्रिपाठी प्रेम,श्रीनाथ मौर्य सरस, राधे श्याम दीवाना, राजीव कुमार आर्य सहित प्रबुद्धजनों ने डॉ० दयाराम मौर्य रत्न बधाई दी है।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.