पेड़ से टकराकर बाइक सवार युवक की मौत साल भर पूर्व हुई थी मृतक की शादी
प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बहादुरपुर मुस्तफाबाद गांव के पास पेड़ से टकराकर बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मचा है। लालगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव बछवल बरीबोझ निवासी रोहित तिवारी 28 पुत्र दीपक तिवारी शनिवार को परशदेपुर रायबरेली निवासी अपने दोस्त के घर गया था। वहां से उसी दिन रात में करीब आठ बजे अपने घर वापस लौट रहा था। जब वह बहादुरपुर मुस्तफाबाद गांव के पास पहुंचा तो उसकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के बीच में स्थित महुआ के पेड़ से टकरा गई। इससे वह बाइक समेत गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर की आवाज सुनकर तमाम स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने देखा एक युवक खून से लथपथ होकर अचेत पड़ा था। इसकी सूचना ग्रामीणो ने फौरन पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायल युवक को फौरन सीएचसी सांगीपुर ले गए। वहां उसकी हालत अधिक गंभीर देख डाक्टरो ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। उस समय परिजन भी पहुंच चुके थे। साथ ही उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए। वहां से भी उसे एसआरएन प्रयागराज रेफर कर दिया गया। परिजन उसे इलाज के लिए प्रयागराज ले गए। वहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई। मृतक दो भाइयों से छोटा था। उसकी एक बहन भी है। उसकी शादी एक वर्ष पूर्व जनपद जौनपुर में निधि नाम की युवती से हुई थी। जो इस समय चार माह की गर्भवती भी है। मृतक घर पर ही रहता था। उसकी मौत से मां, पत्नी व परिजनों में कोहराम मचा है।