मारपीट व तोड़फोड़ में तीन नामजद
सगरासुंदरपुर (नि.सं.)। लालगंज कोतवाली की पुलिस ने मारपीट व तोड़फोड़ के मामले में तीन लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामला इलाके के जलेशरगंज की है। प्रयागराज जनपद के चकिया निवासी पवन कुमार सिंह विगत 12 फरवरी को जलेशरगंज बाजार गया था। वहां पर मोबाइल रिचार्ज कराने के लिए एक दुकान पर पहुंचा। आरोप है कि विवाद के चलते जलेशरगंज निवासी तरून, संदीप एवं आकाश ने उसे गाली देते हुए जमकर मारा पीटा। साथ ही उसका मोबाइल तोड़कर नष्ट क दिया। उसने पुलिस को तहरीर दिया था। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आकाश समेत उक्त तीनो के खिलाफ मारपीट व तोड़फोड़ का मुकदमा दर्ज कर लिया।