काशीराम कालोनी निवासी किशोर की हत्या से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी एसपी ने पुलिस टीम को दिया दस हजार का ईनाम
प्रतापगढ़ । पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री शिवहरी मीना के कुशल निर्देशन में अपराध एवं सक्रिय अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के थाना कोतवाली नगर पुलिस को मु0अ0सं0 157,21 से सम्बन्धित 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई है।
जनपद प्रतापगढ़ के थाना कोतवाली नगर में श्यामू पुत्र अशर्फी लाल नि0 काशीराम कालोनी, सरोज चैराहा थाना कोतवाली नगर जनपद प्रतापगढ़ के लड़के दीपक की गुम हो जाने के सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर प्रतापगढ़ पर मु0अ0सं0- 157,21 धारा 363, 506 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था तथा गुमशुदा की तलाश की जा रही थी। दिनांक 20.02.2021 को सुबह उसका शव बरामद हुआ था। अभियोग में धारा 302, 201 भादवि की बृद्धि की गयी।
वादी की तहरीर के आधार पर नामजद अभियुक्तों को हिरासत में लेकर पूछतांछ की गयी तो उन्होंने बताया कि मेरे भाई इरशाद उम्र 07 वर्ष और दीपक दोनों, दीपक के घर के बाहर खेल रहे थे कि खेल-खेल में ही इरशाद ने एक पत्थर मारा जिससे दीपक के घर का शीशा टूट गया। पत्थर मारने पर दीपक के पिता अशर्फी नाराज हो गये एवं 02 थप्पड़ इरशाद को मार दिया तथा इरशाद को पकड़कर उसके घर लाये। इरशाद की मां ने भी इरशाद को मारा तथा 200ध्� भी अशर्फी लाल को दिया कि शीशा लगवा लेना। चूंकि बाद में अशर्फी उसके घर पर गाली-गलौज करके अपने घर चला गया। दिलशाद व अजमल कहीं जा रहे थे तभी इन्हें दीपक झाड़ी में बेर खाते हुए दिखा तो दिलशाद ने अपने मामा सिकन्दर को फोन लगाया और कहा कि मामा आ जाओ, तब सिकन्दर वहां आ गया। झाड़ी के पास बेर खा रहे दीपक को दिलशाद ने 02 थप्पड़ (पड़ाका) मारा तो वह ईट पर गिर गया, जिससे उसको चोट आयी और वह दिलशाद को