Logo
ब्रेकिंग
सफाई कर्मी की विधवा को दी गई 25 हजार की आर्थिक सहायता नेवढ़िया के निर्विरोध कोटेदार बने सुरेशकुमार अतीक के आर्थिक साम्राज्य में सफेदपोश पार्टनर भी युवक ने फाँसी लगाकर किया आत्महत्या सांसद प्रतापगढ़ एवं राष्ट्रीय महामंत्री ओबीसी मोर्चा संगम लाल गुप्ता ने गंगा गोमती के तट पर प्रातः योगाभ्यास के बाद स्वच्छता अभियान में गोमती में जलकु... राष्ट्रीय कवि संगम द्वारा वैश्विक मातृ-पितृ दिवस पर भव्य काव्य-गोष्ठी दैनिक लोकमित्र ई पेपर - 03.06.2023 दैनिक लोकमित्र ई पेपर - 02.06.2023 प्रिन्ट मीडिया आज भी सबसे महत्वपूर्ण व विश्वसनीय: सौम्य मिश्र उपजिलाधिकारी सड़क दुर्घटना में युवक की दर्दनाक मौत

ग्राम गौरव राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित हुए प्रख्यात गायक विनय मधुकर महाराज

देल्हूपुर,प्रतापगढ़ । रानीगंज विधानसभा अन्तर्गत मल्हूपुर देल्हूपुर प्रतापगढ़ में समग्र विकास समिति प्रतापगढ़ व जांबाज हिन्दुस्तानी सेवा समिति व आर यल सेवा समिति व कन्या संरक्षण संवर्धन एवं भ्रूण रक्षा संस्थान व प्रर्यावरण संतुलन संरक्षण संस्थान व उन्मत संस्थान प्रतापगढ़ तथा विधिक एवं जनहित संस्थान की तरफ से आयोजित अभिनंदन समारोह के मुख्य अतिथि रानीगंज विधानसभा के विधायक धीरज ओझा एवं विशिष्ट अतिथि परियोजना निदेशक डॉ आर सी शर्मा तथा कार्यक्रम संयोजक वरिष्ठ अधिवक्ता साहित्यकार आनंद प्रचंड मिश्र द्वारा आस्था चैनल एवं संस्कृति विभाग उ० प्र० के प्रख्यात गायक विनय प्रिय त्रिपाठी मधुकर जी महाराज को संगीत जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाकर समाजसेवा में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए माल्यार्पण कर अंगवस्त्रम एवं ग्राम गौरव राष्ट्रीय सम्मान से अलंकृत किया गया। उक्त अवसर पर युवा समाजसेवी उद्योगपति मुम्बई सुनील दामोदर दूबे, जनप्रतिनिधि नीरज ओझा, मंडल प्रतिनिधि शिवम ओझा, प्रधान अनुराग मिश्र, जांबाज हिन्दुस्तानी सेवा समिति के महासचिव आलोक तिवारी, वरिष्ठ नेता प्रदीप मिश्र, युवा नेता गौरव प्रचंड, युवा नेता संतोष दूबे, युवा नेता अमन प्रचंड, युवा नेता प्रियम त्रिपाठी सहित तमाम लोग मौजूद रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.