निर्माणाधीन मकान ढहाया, दी हत्या की धमकी पीड़ित ने एसपी से की शिकायत
प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। जेठवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव दुर्गागंज अमरौना निवासी रामलखन प्रजापति पुत्र कालूराम प्रजापति ने दबंगो पर निर्माणाधीन मकान ढहाने तथा पुनः निर्माण करने पर हत्या करने की धमकी दी ह। पीड़ित ने घटना की शिकायत पुलिस अधीक्षक से करके मामले में कार्रवाई तथा जान व माल के सुरक्षा की मांग की है। इस सम्बंध में पीड़ित का आरोप है कि वह अपने पुराने घर के बगल नए मकान का निर्माण करा रहा है। वह विगत शनिवार को निर्माणाधीन मकान के बगल चारपाई पर लेटा था। उसी समय दबंग पड़ोसी लाठी डण्डा, तमंचा व गहदाला के साथ करीब दर्जन भर लोगो के साथ पहुंचे। साथ ही भद्दी भद्दी गाली तथा जान से मारने की धमकी देते हुए निर्माणाधीन मकान गिराने लगे। इसका विरोध किया तो एक व्यक्ति ने तमंचे से फायर कर दिया। संयोग वह बाल बाल बच गया। इसके बाद वह अपनी जान बचाकर भागा तथा पुराने मकान में घुस गया। उधर उक्त लोगो ने पूरा निर्माण ढहा दिया तथा पुनः निर्माण कराने पर हत्या करने की धमकी दी। सूचना पाकर 112 नम्बर डायल पुलिस पहुंची तो जान बच सकी।