टैंकर की टक्कर से पूर्व बीडीसी की मौत
सगरासुंदरपुर (नि.सं.)। लालगंज कोतवाली अंतर्गत लीलापुर तिराहा के पास टैंकर की टक्कर से बाइक सवार पूर्व बीडीसी की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव का कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया। लालगंज कोतवाली अंतर्गत गांव सण्डवा सोमवंशियान निवासी राकेश सिंह 50 पूर्व बीडीसी था। वह आज बाइक से जेठवारा गया था। वहां से वापसी के दौरान जब वह लीलापुर तिराहा पहुंचा तो तेज रफ्तार टैंकर से टक्कर हो गई। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे फौरन इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी ले जाया गया। वहां डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही शव का पंचनामा करके अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया। उधर घटना से मृतक के परिजनो में कोहराम मचा है।