देशी बम समेत शातिर अपराधी गिरफ्तार
प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। उदयपुर थाना की पुलिस ने शातिर अपराधी को देशी बम के साथ गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उसका चालान करके जेल भेज दिया। उदयपुर थाना क्षेत्र के गांव पूरे कुरेसिन राहाटीकर निवासी शकील उर्फ ननकुल्ले शातिर अपराधी है। जो उदयपुर, सांगीपुर, डीह रायबरेली आदि क्षेत्रो में चोरी, लूट, छिनैती, राहजनी आदि अपराध कर चुका है। उसके खिलाफ थाना उदयपुर, डीह रायबरेली आदि थानो में कई आपराधिक मुकदमें दर्ज है। पुलिस उसे काफी अर्से से तलाश कर रही थी। शनिवार को सुबह करीब साढ़े चार बजे मुखबिर की सूचना पर एसआई पन्नालाल ने हमराहियो के साथ उसे घेरकर रेहुआ लालगंज बाजार में गिरफ्तार कर लिया। उसकी तलाश के दौरान पुलिस ने आठ देशी बम बरामद किया। इसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई करके जेल भेज दिया।