Logo

अल्पसंख्यकों के साथ कांग्रेस नहीं होने देगी अन्याय : तमजीद अहमद

करारी कौशाम्बी। कांग्रेस पार्टी ने त्रिपुरा पे अल्पसंख्यकों के खिलाफ हुए हमलों पे प्रदेश भर में मोर्चा खोल दिया है, राहुल गांधी ने कल खुल के इस मुद्दे पे बयान दिया और भाजपा सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया।  आज इसी क्रम में  अल्पसंख्यक विभाग कौशांबी कांग्रेस के जिला चेयरमैन तमजीद अहमद के नेतृत्व में मंझनपुर मुख्यालय में प्रदर्शन के बाद ज्ञापन दिया गया। प्रदर्शन में शामिल जिला अध्यक्ष अरुण विधार्थी ने कहा कांग्रेस पार्टी सबको साथ लेकर चलने पे विश्वास रखती है और किसी के खिलाफ अन्याय नहीं होने देगी, जिला चेयरमैन तमजीद अहमद ने कहा कि अल्पसंख्यकों के ऊपर हमले कांग्रेस पार्टी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी और कहीं भी अन्याय होगा तो पार्टी इसकी मुखलफत करेगी।प्रदेश सचिव मो आलम ने कहा कि त्रिपुरा में जो हुआ वह अन्याय कि पराकाष्ठा है और भाजपा सरकार को इस अन्याय का जवाब देना होगा और कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से इस लड़ाई में अल्पनाख्यकों के साथ है। इस मौके पे मुख्य रूप से वरिष्ठ नेता मो शाहिद सिद्दीकी,जिला प्रभारी मो आलम, सरवर आलम,इरशाद अहमद, मकसूद कुरैशी, नदीम अहमद,हाजी शकील कुरैशी, इजहार अब्बास, मो शाकिर, अलफ़ैज़ फारूकी, कमलाकांत सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.