मांगो को लेकर राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग ने बनाई रणनीति
प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। पिछड़ा वर्ग मोर्चा के तत्वाधान में राष्ट्रीय नेतृत्व के आहवान पर कलेक्ट्रेट प्रांगण में जिलाध्यक्ष महाजन गुप्ता के नेतृत्व में बैठक सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि रामसेवक वर्मा तथा संचालन इन्द्रजीत गोपी ने किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जाति आधारित जनगण्ना कराना तथा किसानो के विोध में बने काले कृषि कानूनो को वापस लेने तथा ईबीएम के साथ लगी पेपर ट्रल मशीन से निकलने वाली पर्चियों का 100 प्रतिशत मिलान कराना तथा बैलेट पेपर से निष्पक्ष चुनावा काना था। वक्ताओ ने कहा कि वर्तमान सरकार ओबीसी की जाति आधारित गिनती न कराने के लिए सुप्र्रीम कोर्ट में केन्द्र सरकार हलफ नामा दाखिल करके जनगणना कराने से इंकार कर दिया। तीनो कृषि कानूनो के तहत किसान पूरी तरह पूंजीपतियो के आधीन हो जाएगा तथा अधिकारियो एवं कर्मचारियो की पेंशन समाप्त कर दिया उसको बहाल किया जाय। निजीकरण को समाप्त किया। जब तक समाप्त नहीं होता है तब तक 100 प्रतिशत आरक्षण लागू किया जाय। एनआरसी के आधार पर नागरिकता सिद्ध करने का कानून समाप्त किया जाए, बल्कि डीएनए के आधार पर एनआरसी लागू किया जाय। इस प्रकार 6 सूत्रीय महामहीम राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा जाय। इसी तरह तीसरे चरण का कार्यक्रम समस्त तहसीलो पर धरना प्रदर्शन तथा ज्ञापन दिया जाएगा। चैथा चरण का कार्यक्रम 25 नवम्बर को रैली प्रदर्शन तथा जेल भरो आंदोलन किया जाएगा। पांचवां चरण 10 दिसम्बर को सम्पूर्ण भारत जनसहयोग से बंद किया जाएगा। कार्यक्रम में राम अवध सरोज, जोखू लाल वर्मा, हरिकेश यादव, रमेश, सोभनाथ विश्वकर्मा, संतोष गुप्ता, निर्मला वर्मा, लक्ष्मी अमरावती, अमरनाथ पटेल, विजय कुमार पटेल, दिनेश प्रजापति, बृजलाल गौतम, आर.के. कोरी, रामखेलावन पूर्णमासी, ओपी सरोज आदि मौजूद रहे।