बाइक पलटने से युवक जख्मी, गंभीर
दुर्गागंज (नि.सं.)। बाइक से बाजार जाते समय अनियंत्रित होकर बाइक पलटने से एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसे इलाज के लिए बहरिया जनपद प्रागराज ले जाया गया है। वहां पर उसकी हालत अभी गंभीर बतायी जा रही है। रानीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव पूरे राम सहाय निवासी अमित कुमार पटेल 25 पुत्र अजय कुमार पटेल आज बाइक से तिलई बाजार जा रहा था। ास्ते में एक वृद्ध को बचाने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे उसे गंभीर चोट आ गई। स्थानीय लोगो से सूचना पाकरर परिजन मौके पर पहुंचे। साथ ही उसे इलाज के लिए बहरिया प्रयागराज स्थित अस्पताल ले गए। वहां पर उसकी हालत अभी गंभीर बनी हुई है।