वांछित आरोपी गिरफ्तार
प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। हथिगवां थाना की पुलिस ने वांछित आरोपी को उसके गांव से ही गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उसका चालान करके जेल भेज दिया। थाना हथिगवां के एसआई शेष नाथ सिंह यादव मय हमराह गश्त पर थे। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर वांछित आरोपी मोहित कुमार पटेल पु काशी प्रसाद पटेल निवासी शिवरामपुर थाना हथिगवां को उसके गांव में ही गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उसे विधिक कार्रवाई करके जेल भेज दिया।