गैस एजेन्सी का शटर तोड़कर चोरी
प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। महेशगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रायगढ़ में अज्ञात चोर गैस एजेन्सी का शटर तोड़कर काफी ामान उठा ले गए। घटना की तहरीर एजेन्सी संचालक ने पुलिस को दी है।
रायगढ़ निवासी विजय केसरवानी ने घर के ही समीप श्रीमांश इण्डियन गैस एजेन्सी खोल रखी है। बीती रात अज्ञात चोरो ने गैस एजेन्सी का शटर तोड़ दिया तथा अंदर घुस गए। इसके बाद अंदर रखी इन्वर्टर की बैटरी, लैपटाप, मोबाइल, एन्ड्राइड फोन, नकदी व अन्य इलेक्ट्रानिक सामान उठा ले गए। संचालक को दूसरे दिन घटना की जानकारी हुई। इसके बाद उसने थाने में अज्ञात चोरो के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी।