गोला फेक में विकास एवं भाला फेक में अंकित अव्वल
ब्लाक स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित
प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल विभाग द्वारा ब्लाक स्तरीय एक दिवसीय ग्रामीण खेलकूद खुली प्रतियोगिता का आयोजन बृजेन्द्रमणि इंटरमीडिएट कालेज के मैदान में किया गया। जिसमें एथलेटिक्स, बालीबाल, कबड्डी, वेटलेफ्टिंग एवं कुश्ती की प्रतियोगिता करायी गयी। परिणाम के अनुसार दौड़ 100 मी. बालक अमन पाल प्रथम, चन्दन वर्मा द्वितीय, दौड़ 100 मी. बालिका अंशिका पाल प्रथम, मुस्कान उपाध्याय द्वितीय, दौड़ 800 मी. बालक चन्दन कुमार वर्मा प्रथम, अंकित कुमार द्वितीय, दौड़ 1600 मी. बालक शिवम यादव प्रथम, श्याम कुमार वर्मा द्वितीय, गोला फेक अंकित यादव प्रथम तथा अभिषेक यादव द्वितीय रहे। विजयी प्रतिभागियो को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र का वितरण खण्ड विकास अधिकारी मंगरौरा निशा तिवारी के द्वारा किया गया। प्रतियोगिता का संचालन श्रे. युवा कल्याण अधिकारी सुमित सिंह पाल द्वारा कया गया। निर्णायक के रूप में नरसिंह बहादुर आम प्रकाश पाठक रहे। उक्त आशय की जानकारी अरूण कुमार सिंह जिला युवा कल्याण एवं प्रा.वि.द. अधिकारी द्वारा दी गई है।