ब्रेकिंग
सरकार द्वारा सरदार भगत सिंह को शहीद का दर्जा न मिलने के बावजूद हर भारतीय के मन मंदिर में बसे है : डा०विनोद त्रिपाठी
दैनिक लोकमित्र ई पेपर - 28.09.2023
सपा प्रदेश सचिव रवीन्द्र यादव का जोरदार स्वागत
हर्रो टोल पर बसूली को लेकर राहगीरों से दुर्व्यवहार
एसटीएफ व हथिगवा पुलिस की संयुक्त टीम ने पकड़ी गैर प्रांत की 410 पेटी शराब
करंट की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत, तीन घायल
उत्कृष्ट कार्य हेतु मनीषा सिंह को सम्मानित किया गया ।
शालिनी अग्रहरी को मिला कांस्य मेडल
लोकगीतों से सजा हिंदी पखवाड़ा
सरकार की मंशा है कि किसानों को सहकारिता से जोड़ा जाए --जीत लाल पटेल
चयनित मंदिरों एवं स्थलों पर दीप प्रज्जवलन व दीपदान के साथ-साथ वाल्मीकि रामायण पाठ का किया गया आयोजन
प्रयागराज । महर्षि वाल्मीकि जयंती बुधवार को दिव्य, भव्य एवं सुरूचिपूर्ण ढंग से मनायी गयी। चयनित चार स्थलों एवं मंदिरों पर दीप प्रज्जवलन, भजन एवं वाल्मीकि रामायण के पाठ का आयोजन चयनित मंदिरों एवं स्थलों में माता शान्ता-श्रृंग ऋषि मंदिर आश्रम, श्रृंगवेरपुर धाम, भारद्वाज आश्रम तहसील सदर, बड़े/लेटे हनुमान जी, त्रिवेणी संगम एवं छुहारा हनुमान मंदिर पर वाल्मीकि रामायण का पाठ दीपदान एवं दीप प्रज्जवलन का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम को भव्य एवं सुरूचिपूर्ण तथा व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए माता शान्ता श्रृंगऋषि मंदिर आश्रम श्रृंगवेरपुर में सुश्री अपराजिता सिंह क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी को नोडल तथा पर्यवेक्षक अधिकारी के रूप में उपजिलाधिकारी सोरांव एवं खण्ड विकास अधिकारी श्रृंगवेरपुर को, भारद्वाज आश्रम पर जिला समाज कल्याण अधिकारी को नोडल एवं ए0सी0एम0 प्रथम को पर्यवेक्षक, लेटे हनुमान मंदिर, त्रिवेणी संगम पर जिला कार्यक्रम अधिकारी को नोडल अधिकारी तथा डाॅ0 कंचन को पर्यवेक्षक तथा छुहारा हनुमान मंदिर पर नोडल के रूप में क्षेत्रीय संस्कृति अधिकारी गुलाम सरवर को एवं ए0सी0एम0 द्वितीय प्रेम चन्द्र मौर्य को पर्यवेक्षक अधिकारी के रूप में नामित किया गया था। इसके साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी चयनित स्थलों एवं मंदिरों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। वाल्मीकि जयंती कार्यक्रम को सुरूचिपूर्ण एवं भव्य रूप से सम्पन्न कराने के लिए अपर जिलाधिकारी नगर मदन कुमार को सम्पूर्ण कार्यक्रम के लिए नोडल अधिकारी नामित किया गया था। जिनके अनुश्रवण में सभी चयनित स्थलों एवं मंदिरों पर वाल्मीकि रामायण पाठ, भजन, दीपदान एवं दीप प्रज्जवलन का कार्य सकुशल ढंग से सम्पन्न हुआ।
"लोकमित्र" देश का बड़ा विश्वसनीय हिन्दी दैनिक एवं डिजिटल न्यूज़ चैनल है जो कि आपको राजनीति, मनोरंजन, देश-विदेश करंट अफेयर्स, खेल और देश की सभी बड़ी खबरों पर अपनी नजर रखता है और अपने पाठकों को जनता से जुड़े मुद्दों पर जागरूक बनाए रखता है।