अधिवक्ताओं ने राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी को सौंपा
रुदौली -अयोध्या । रुदौली बार एसोसिएशन तहसील रुदौली जनपद अयोध्या के अध्यक्ष की अगुवाई में महामहिम राज्यपाल महोदय उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ को संबोधित एक ज्ञापन आज उप जिलाधिकारी रुदौली जनपद अयोध्या को अधिवक्ताओं ने सौंपा । सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि रुदौली बार एसोसिएशन रुदौली अयोध्या जनपद शाहजहाँपुर कोर्ट परिसर में श्री भूपेंद्र सिंह एडवोकेट की हुई नृशंस हत्या की घोर निंदा करता है। तथा श्रीमान जी को निम्न आशय का ज्ञापन दे रहा है । मृतक अधिवक्ता स्वर्गीय श्री भूपेंद्र सिंह एडवोकेट शाहजहाँपुर के परिवार को पचास लाख रुपए की तत्काल आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए एवं उनके परिवार के एक आश्रित को सरकारी नौकरी प्रदान की जाए ।इसके अतिरिक्त प्रदेश में अन्य मृतक अधिवक्ताओं के आश्रितों को सरकारी नौकरी प्रदान की जाए। अधिवक्ताओं की सुरक्षा हेतु एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए। तहसील परिसर रुदौली में अधिवक्ताओं की सुरक्षा प्रदान की जाए ।अपराधी प्रवृति के असलहा धारी व्यक्तियों को तहसील परिसर में असलहा लेकर प्रवेश करने पर रोक लगाई जाए। अधिवक्ताओं को सुरक्षा हेतु तहसील रुदौली के अधिवक्ताओं को शस्त्र लाइसेंस की सुविधा प्रदान की जाए।बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के आवाहन पर शाहजहांपुर में हुई अधिवक्ता की हत्या से आक्रोशित रुदौली बार एसोसिएशन तहसील रुदौली के अधिवक्ताओं ने नारे बाजी करके प्रमोद कुमार द्विवेदी अध्यक्ष एवं महामंत्री वेद प्रकाश तिवारी के नेतृत्व में उप जिला अधिकारी स्वप्निल यादव को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन देते समय चौधरी अजीमुद्दीन मोहम्मद अहमद अफसर रजा रिजवी साहब शरण वर्मा गोरखनाथ तिवारी उपजिलाधिकारी रुदौली को सौंपे गए ज्ञापन के माध्यम से रुदौली के अधिवक्ताओं ने मृतक अधिवक्ता स्वर्गीय भूपेंद्र सिंह हापुर के परिवार को पचास लाख रुपये की तत्काल आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने,उनके परिवार के एक आश्रित को सरकारी नौकरी प्रदान करने के अतिरिक्त प्रदेश में अन्य मृतक अधिवक्ताओं के आश्रितों को सरकारी नौकरी प्रदान करने,अधिवक्ताओं की सुरक्षा हेतु एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने,तहसील परिसर में अधिवक्ताओं की सुरक्षा प्रदान करने के साथ ही अपराधी प्रवृति के असलहाधारी व्यक्तियों को तहसील परिसर में असलहा लेकर प्रवेश करने पर तत्काल रोक लगाने व अधिवक्ताओं को शस्त्र लाइसेंस की स्वीकृत प्रदान करने की मांग की है।एसडीएम स्वप्नील यादव ने बताया के मांगपत्र उचित माध्यम से महामहिम को भेजा जा रहा है।