Logo
ब्रेकिंग

आटा चक्की गया युवक लापता

सराय अकिल, कौशांबी। घर से गेहूं लेकर आटा चक्की सोने गया युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया चरवा थाने के चकबादशाहपुर गांव में गेहूं पिसाने चक्की गया किशोर संदिग्ध दशा में लापता हो गया। परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की। सुराग न लगने पर मां ने थाने जाकर गुमशुदगी की तहरीर दी।चकबादशाहपुर गांव की राम संवारी ने बताया कि उसके पति की कई साल पहले मौत हो चुकी है। उसका 16 वर्षीय बेटा अनिल एक सप्ताह पहले गेंहू पिसाने के लिए चक्की साइकिल से गया था। गेंहू चक्की पर रखने के बाद वह संदिग्ध दशा में लापता हो गया। देर शाम तक घर वापस न लौटने पर परि जनों को अनहोनी की आशंका हुई। उन्होंने उसकी खोजबीन शुरु की। इस दौरान चक्की के बगल में साइकिल खड़ी मिली। काफी खोजबीन के बाद भी किशोर का सुराग न लगने पर मां ने बुधवार को थाने जाकर गुमशुदगी की तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस किशोर की तलाश में जुट गई है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.