विद्युत करंट से युवक की मौत
पट्टी। सैफाबाद बाजार के विकास मोदनवाल रोड पर ठेले पर चाऊमीन बेचने का काम करता था आज बुधवार सुबह अपने घर के सामने खंभे से लटका हुआ तार ठीक कर रहा था कि विद्युत तार ऊपर गिर जाने से नीचे जमीन का अर्थ पाकर विकास की विद्युत करंट लगने से मौत हो गई स्वजनों द्वारा आनन-फानन में विकास को एंबुलेंस द्वारा पट्टी सीएचसी ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया खंभे से तार गिरने पर बगल में खड़े पिंटू वनवासी पुत्र रामप्रसाद निवासी सैफाबाद नई बस्ती बिजली के चपेट में आ गया जिससे पिंटू की हालत नाजुक बनी हुई है अस्थानी बाजार सैफाबाद में पिंटू का इलाज चल रहा है मृतक विकास 25 पुत्र स्वर्गीय गोपाल तीसरे नंबर का है दूसरा भाई विक्रम सबसे बड़ा विक्की है तीनो भाई बाजार में धंधा व्यापार घ करते हैं विकास की शादी नहीं हुई थी घटना से घर में कोहराम मचा हुआ है मां पद्मावती का रो रो कर बुरा हाल है घटना की सूचना सैफाबाद चौकी पर नहीं दी गई है चौकी इंचार्ज राजेंद्र सिंह से बात करने पर यह पता चला कि