किशोरी को बहला फुसलाकर भगाया
सगरासुंदरपुर (नि.सं.)। सांगीपुर थाना क्षेत्र अंतग्रत गांव पूरे गोविन्द राय में बदमाश युवक एक किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले गया। पीड़ित पिता ने बेटी के साथ कोई अनहोनी होने की आशंक जताते हुए पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पूरे गोविन्द राय निवासी नन्हे लाल वर्मा पुत्र गयादीन वमा ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि वह विगत 16 अक्टूबर को सुबह घर पर था। उसी समय ग्राम राहाटीकर कुरेशी का पुरवा थाना उदयपुर निवासी एक बदमाश युवक बाइक से दरवाजे पर पहुंचा। इसके बाद उसने उसकी बेटी मोहिनी 17 को बहला फुसलाकर अपनी बाइक पर बैठा लिया। साथ बाइक स्टार्ट करके भागने लगा। वहां मौजूद उसकी छोटी बेटी ने शोर मचाया तो फौरन बाहर आया तो देखा कि बदमाश उसकी बेटी को बाइक पर बैठाकर ले जा रहा है। उधर शोर सुनकर तमाम ग्रामीण दौड़कर पहुंचे तो वह भाग चुका था। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि आरोपी युवक बदमाश किस्म का है। वह बेटी की हत्या भी कर सकता है। साथ ही उसकी आबरू लूटने के अलावा गंभीर घटना को अंजाम दे सकता है। पीड़ित ने पुलिस से बेटी की बरामदगी एवं आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।