ब्लाक सभागार में मारपीट का आरोपी गिरफ्तार
प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। ब्लाक सभागार सांगीपुर मे विगत 25 सितम्बर को आयोजित गरीब कल्याण मेला में कांग्रेस व भाजपा कार्यकर्ताओ में हुई मारपीट के मामले में एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उसे जेल भेज दिया। विकास खण्ड सांगीपुर में विगत 25 सितम्बर को गरीब कल्याण मेला का आयोजन था। वहां सभागार में कांग्रेस के नेता व पूर्व सांसद राज्यसभा प्रमोद तिवारी एवं विधायक आराधना मिश्रा मोना सम्बोधित कर रही थी। इतने में सांसद संगम लाल गुप्ता अपने समर्थको के साथ सभागार में पहुंचे। उस समय मंच पर आसीन दोनो दलो के समर्थको के बीच विवाद के साथ ही मारपीट हो गई थी। इस मामले में सांसद समेत गनर व देवेन्द्र प्रताप सिंह ने पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी, विधायक आराधना मिश्रा समेत 25 के खिलाफ नामजद तथा 40-50 अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओ में मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में प्रभात ओझा निवासी गांव कुम्ही आइमा थाना उदयपुर भी नामजद आरोपी था। पुलिस ने मंगलवार को दोपहर मुखबिर की सूचना पर टोडरपुर गेट के पास खड़े होकर बस का इंतजार कर रहे नामजद आरोपी प्रभात ओझा को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उसे जेल भेज दिया गया।