ग्रामीणो ने बकरी चोरो को बांधकर पीटा
प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। उदयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव समसपुर में स्थित जंगल मे ग्रामीणो ने दो बकरी चोरो को पकड़कर जमकर पीटा। साथ ही दोनो को पुलिस को सौप दिया। जबकि सरगना समेत दो चोर भागने में सफल रहे। समसपुर गांव के समीप सई नदी के किनारे स्थित जंगल में आज अपरान्ह कुछ ग्रामीण बकरी चरा रहे थे। उसी समय दो बाइको पर सवार चार युवक वहां पर पहुंचे। साथ ही बाइक को सरपत की झाड़ी में खड़ी कर दिया। इसके बाद बाइक पर बकरियां लादकर भागने लगे। चरवाहो ने देखा तो शोर मचाना शुरू कर दिया। इससे तमाम ग्रामीण दौड़े तथा दो चोरो को पकड़ लिया। पकड़ गए बदमाशो मो. तस्लीम निवासी परसदेपुर थाना डीह जनपद रायबरेली तथा झल्लू सरोज बोझी पथरिया थाना उदयपुर को गुस्साए ग्रामीणो ने रस्सी के सहारे पेड़ से बांधकर जमकर पीटा। साथ ही पुलस को बुलाकर दोनो को उनके सुपुर्द कर दिया। जबकि चोरो का सरगना मो. सद्दाम पुत्र अलीमान निवासी कुरेसिन का पुरवा राहाटीकर थना उदयपुर तथा एक अज्ञात भागने में सफल रहे। पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा रही है।