वृद्ध की मौत पर हत्या का केस दर्ज करने पर अड़े परिजन, लगाया हाइवे पर जाम
लालगंज, प्रतापगढ़। सांगीपुर थाना क्षेत्र के चौधरी का पुरवा देउम पूरब निवासी वृद्ध की मौत को लेकर मंगलवार को लालगंज सांगीपुर हाइवे पर आक्रोशित लोगों ने जाम लगा दिया। वृद्ध की मौत को परिजनों के द्वारा हत्या करार दिये जाने को लेकर कई घण्टे तक हाइवे पर परिजनों व ग्रामीणों ने हंगामा काटा। मौके पर महिलाओं को भी आक्रोशित देखा गया। पुलिस द्वारा पीएम रिर्पोट आने के बाद कार्रवाई का भरोसा दिलाने के बाद किसी तरह वृद्ध का शव पीएम के लिए भेजवाया जा सका। सांगीपुर थाना के चौधरी का पुरवा निवासी कल्लूराम वर्मा की सोमवार की शाम साढे चार बजे ओरीपुर नौगीर के समीप दुर्घटना मे मौत हो गयी थी। मृतक के पुत्र चंद्रप्रकाश वर्मा की तहरीर पर पुलिस ने इत्तेफाकिया रिपोर्ट दर्ज की थी। मंगलवार की सुबह मृतक के पुत्र चंद्रप्रकाश वर्मा ने सांगीपुर पुलिस को दी गई तहरीर मे कहा है कि घटना के दिन उसका पिता साइकिल से सांगीपुर बाजार गया हुआ था। उसे जब पिता की मौत की सूचना मिली तो मौके पर पहुंचा। चंद्रप्रकाश ने अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पिता की हत्या किये जाने की बात तहरीर मे कही है। मृतक कल्लू की मौत को लेकर हत्या का केस दर्ज करने को लेकर परिजन मंगलवार की सुबह से जिद पर अड़ गये। सूचना मिलने पर सांगीपुर पुलिस मौके पर पहुंची किंतु परिजन अज्ञात के खिलाफ हत्या की मांग को लेकर टस से मस न हुये। ओरीपुर नौगीर के समीप सांगीपुर घुइसरनाथ मार्ग पर परिजनों व ग्रामीणों ने मृतक का शव रखकर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर नायब तहसीलदार आकांक्षा मिश्रा तथा सीओ सदर पवन त्रिवेदी भी मौके पर पहुंचे। सीओ तथा नायब तहसीलदार ने परिजनो को यह भरोसा दिलाया कि पीएम रिर्पोट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होने पर सही कार्रवाई की जाएगी। अफसरों के समझाने बुझाने पर घंटो बाद मार्ग जाम समाप्त हो सका। इसके बाद सांगीपुर पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजवाया। चंद्रप्रकाश वर्मा के पिता की मौत की जानकारी को लेकर मौके पर कई अधिवक्ता भी पहुंच गये थे।