Logo

सरकार जन विरोधी नीतियों पर कार्य कर रही-मिथलेश शर्मा

सलेमपुर,प्रयागराज। जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो बाबूसिंह कुशवाहा जी के आदेशानुसार चलो गांव की ओर अभियान के तहत दिलीप कुशवाहा जी के समर्थन में ग्राम सभा सलेमपुर उर्फ कमई में लोगो को जन अधिकार पार्टी की नीतियों को समझाते हुए संगठन मंत्री मिथिलेश शर्मा जी ने कहा की दिलीप कुशवाहा जी ने हमको जन अधिकार पार्टी की विचारधारा को लेकर चलो गांव के ओर अभियान के तहत आप सभी के बीच में भेजे है हम लोग जन अधिकार पार्टी की नीतियों वा पार्टी की विचार धारा को लेकर आपके बीच में आए है पार्टी की विचार धारा जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी  वा रोटी कपड़ा और मकान सबकी शिक्षा एक समान, एक समान शिक्षा पद्धति लागू होना चाहिए जिससे गरीब का बच्चा भी बड़ी-बड़ी नौकरियों में यहां तक कि आईएएस, पीसीएस, जज, वकील, अध्यापक तथा राजनीतिक रूप से नेता आदि बनने की जरूरत है जो कि शिक्षा पद्धति को एक समान किए बिना संभव नहीं है आदि बातों को विस्तृत ढंग से आदि बातों को लोगों तक पहुचाई जा रही है। एवं सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं जैसे कि स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं रोजगार व जन विरोधी किसान बिल, देश की आर्थिक नीतियों,पेट्रोल, डीजल,गैस की महंगाई से जनता त्रस्त है सरकार जन विरोधी नीतियों पर कार्य कर रही है। विपक्ष में मौजूद कोई भी पार्टी आज शोषित वंचित की आवाज हक व हिस्से की बात उठाने को तैयार नहीं है।जिसकी वजह से शोषित वंचित समाज को कोई हक अधिकार नहीं मिल पाया है। यही लड़ाई बाबू सिंह कुशवाहा जी की जन अधिकार पार्टी एवं भागीदारी संकल्प मोर्चा के माध्यम से लड़ाई लड़ी जा रही है।  मौजूद ग्राम सभा के लोगों ने जन अधिकार पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर सभी ने जन अधिकार पार्टी की  सदस्यता ली और पूरा जन समर्थन किया वहां के ग्रामीणों ने कहा कि आने वाले 2022 के चुनाव में हम सभी लोग मिलकर जन अधिकार पार्टी की  सरकार बनाने में भर पूर समर्थन करेंगे  मिथिलेश शर्मा, रामराज पटेल, विजय बहादुर तमाम समर्थक साथी मौजूद रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.