Logo

भाटापारा अवैध शराब के साथ 03 आरोपी गिरफ्तार

1.अवैध शराब के साथ 03 आरोपी गिरफ्तार

2.आरोपीयो से 90 पाव देशी मसाला जप्त ।

3.उक्त जप्तशुदा शराब बिक्री करने हेतु मोटर सायकल से परिवहन करते मिला ।

4.आरोपीयो के कब्जे से कुल 16.560 बल्क लीटर शराब एवं मोटर सायकल जप्त

5.जप्त शराब किमती 8100 रूपये

6.जप्तशुदा मोटर सायकल किमती 25,000 रू .कुल जुमला 33100 रू

भाटापारा। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय आई.के.एलेसेला बलौदाबाजार के द्वारा अवैध शराब जुआ , सट्टा के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु कडे निर्देश दिये गये थे जिस पर श्रीमति निवेदिता पाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार व श्री के 0 बी 0 द्विवेदी एसडीओपी भाटापारा के निर्देशन पर थाना प्रभारी महेश ध्रुव के कुशल नेतृत्व में धर पकड कार्यवाही हेतु थाना स्टाप व मुखबीर को निर्देश दिये गया था कि मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि मोटर सायकल हीरो एच एफ डिलक्स क्र0 CG 22 S 6029 में तीन व्यक्ति भारी मात्रा में अवैध रूप से बिक्री करने हेतु परिवहन कर रहे कि सूचना पर हमराह स्टाप व गवाहान के रेड कार्यवाही किया जो आरोपी मोटर सायकल चालक को पकड कर नाम पता पूछने पर सोनू यादव पिता छुन्ना यादव उम्र 28 साल साकिन नया गंज वार्ड भाटापारा व पीछे बैठे व्यक्तियो ने अपना अपना नाम धनुष रजक पिता रामनाथ रजक उम्र 23 साल साकिन के के वार्ड भाटापारा,संजय ढीमर पिता भोला ढीमर उम्र 20 साल साकिन के के वार्ड भाटापारा थाना भाटापारा शहर जिला बलौदाबाजार भाटापारा छ0ग0 जो तीनो एक मोटर सायकल हीरो एच एफ डिलक्स क्र0 CG 22 S 6029 पर अवैध शराब परिवहन कर ब्रिकी हेतु ले जाते रंगे हाथ पकडे आरोपी मोटर सायकल चालक द्वारा अपने मोटर सायकल के सामने टंकी के पास एक सफेद झोले में 30 पौवा देशी मसाल शराब रखे मिला प्रत्येक शीशी में में 180 ML शराब भरी हुई शीलबंद कुल 5.40 बल्क लीटर शराब जुमला किमती 2700 रू एवं बीच में बैठे आरोपी धनुष रजक के पास से एक प्लास्टिक बोरी में 30 पौवा देशी मशाल शराब रखे मिला प्रत्येक शीशी में 180 ML शराब भरी हुई शीलबंद कुल 5.40 बल्क लीटर शराब जुमला किमती 2700 रू एवं आरोपी संजय ढीमर द्वारा मोटर सायकल के डिक्की में 30 पौवा देशी मशाला शराब रखे मिला प्रत्येक शीशी में 180 ML शराब भरी हुई शीलबंद कुल 5.40 बल्क लीटर शराब जुमला किमती 2700 रू देशी मदिरा मसाला शराब कुल 90 पाव जुमला 16.560 बल्क लीटर किमती 8100 रू एवं घटना में प्रयुक्त एक मोटर सायकल किमती 25000 रू को गवाहो के समक्ष विधिवत जप्त कब्जा पुलिस लिया गया है । आरोपियो का कृत्य अपराध धारा 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट का पाये जाने से अपराध कमांक 397/2020 धारा 34 ( 2 ) आबकारी एक्ट कायम कर आरोपियो को विधिवत आरोप बताकर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है । उक्त कार्यवाही मे प्र.आर. दीन दयाल ध्रुव , आर. कुबेर वर्मा, कमल किशोर साहू का विशेष योगदान रहा है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.