Logo

सट्टापट्टी, एवं 2630रू के साथ 03 आरोपी गिरफ्तार

बलौदा बाजार।जिले में अपराधों की त्वरित रोकथाम हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री विजय चौधरी के दिशा निर्देश में थाना सिटी कोतवाली के अपराध क्र 655,656,657/2020 धारा 4क जुआ एक्ट के आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया

नाम आरोपीगण –01. कुलेश सायतोड़े पिता रामप्यारे उम्र 25 वर्ष सा0 छुईहा

02 निखिल बंजारे पिता नरेन्द्र बंजारे उम्र 27 वर्ष सा0 छुईहा

03 कमल गेण्डरे पिता कुलदीप गेण्डरे उम्र 18 वर्ष सा. धनगांव

मामले का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 08.10.2020 को थाना सिटी कोतवाली पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि कुलेश सायतोड़े, निखिल बंजारे एवं कमल गेण्डरे अपने अपने गांव में सट्टा पट्टी लिख रहे है की सूचना पर रेड कार्यवाही किया जिसमें आरोपीगण 01. कुलेश सायतोड़े पिता रामप्यारे उम्र 25 वर्ष सा0 छुईहा 02. निखिल बंजारे पिता नरेन्द्र बंजारे उम्र 27 वर्ष सा0 छुईहा 03 कमल गेण्डरे पिता कुलदीप गेण्डरे उम्र 18 वर्ष सा. धनगांव अपने अपने मोहल्ले में सट्टा पट्टी लिखते मिले जिनसे सट्टा पट्टी, मोबाईल फोन एवं 2630रू जप्त कर एवं गिरफ्तार कर 4क जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक बी.के.सोम, प्रआर भीम साहू आरक्षक विवेकानंद सिंह, मुकेश तिवारी, राजेन्द्र साहू, दीपक साहू का विशेष योगदान रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.