Logo

चुनाव दूर पर ब्लाक प्रमुख हेतु सपा प्रत्याशी का लगातार जारी है जनसंपर्क

कोरांव, प्रयागराज। पंचायत चुनाव के बाद पार्टी प्रत्याशियों में शुरू हो गया ब्लाक प्रमुख बनने की तैयारी। क्षेत्र पंचायत सदस्य के रूप में जीते परमानंद कोल समाजवादी पार्टी की तरफ से ब्लाक प्रमुख बनने के लिए स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ बीते कुछ दिनों से गांव गांव जाकर सभी जीते हुए क्षेत्र पंचायत सदस्यों से मुलाकात करते देखे जा रहे। अभी कोरांव ब्लाक प्रमुख पद के लिए भाजपा से विधायक पीआरओ कहे जाने वाले मुकेश कोल एवं समाजवादी पार्टी से परमानंद कोल दो प्रत्याशी ही मैदान में देखें जा रहे हैं। दर्जन भर कार्यकर्ताओं के साथ सपा प्रत्याशी इन दिनों अपने चुनाव को लेकर जनसंपर्क अभियान तेजी से करते देखे जा रहे हैं। जबकि शासन द्वारा जिला पंचायत अध्यक्ष एवं क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष का चुनाव टालकर 15 जून के बाद कर दिया गया है किन्तु प्रत्याशियों की सरगर्मियां तेज बनी हुई है। इस बीच जीते हुए क्षेत्र पंचायत सदस्यों में भी प्रत्याशियों के द्वारा अनेक प्रकार के लालच भी होते देखे जा रहे हैं। लोगों में भी सपा प्रत्याशी को लेकर ज्यादा रुझान देखा जा रहा है जबकि वर्तमान सरकार के प्रत्याशी को लेकर कुछ अफवाहें भी सोशल मीडिया पर उड़ती नजर आयी। स्थानीय कार्यकर्ताओं का सहयोग देख सपा प्रत्याशी की जीत की उम्मीद भी लोगों में लगायी जा रही है। चुनाव दूर होने के बावजूद भी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा विजय प्राप्त करने को लेकर पूरा दमखम दिखाया जा रहा है और लगातार जनसंपर्क करने का क्रम जारी देखा जा रहा है। इस दौरान मुख्य रूप से सपा नेता राजू चौबे, प्रमोद मिश्र पयासी, जिला पंचायत सदस्य सोमदत्त सिंह पटेल, जिला पंचायत सदस्य पींटू चौबे, रवि तिवारी, पूजा मिश्रा, राजेश पाण्डेय, कुटकुट तिवारी आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.