Logo

जागरूकता ही बचाव है- सौरभ मिश्रा

सुल्तानपुर। स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया(एस एफ आई) सुल्तानपुर के द्वारा झोपड़ पट्टी में रह रहे लोगों में मास्क का वितरण किया साथ ही लोगों को मास्क लगाने के लिए जागरूक किया गया ।इस मौके पर उपस्थित एस एफ आई के जिला मंत्री सौरभ मिश्र ने कहा कि जगरूकता ही बचाव है हम सबको जागरूक होकर अपनाए अपने परिवार अपने मोहल्ले के बचाव हर हाल में करना है और मास्क सभी पहने इसके लिए सभी को जागरूक करना है । क्योकि कोरोना जैसे महामारी इस समय देश मे बहुत तेजी से फैल चुकी है उसका प्रभाव है अब शहर गांवों तक फैल रही है ।
गांव के अंदर अभी भी लोगों के पास फेस कवर (मास्क) उपलब्ध नही है जिसके चलते लोग बाजार या किराना स्टोरों पर बिना मास्क के ही पहुँच जाते हैं इसी को लेकर आज विभिन्न जगहों पर  मास्क का वितरण किया गया हैं । लोगों से यह अपील की गयी की जब भी घर से किसी जरूरी काम से निकले मास्क लगा कर ही घर से निकले ।खुद को सुरक्षित रखें और लोगों को भी सुरक्षित रहने में योगदान दें । सरकार दावे बहुत कर रही है लेकिन सरकार जमीनी अस्तर पर फेल हो चुकी है। ऑक्सीजन , बेड , दवा नही दे पा रही है । प्रशासन के नगर वार्डों में सेनेटाइजेशन का काम नही कर पा रही है इसलिए हम सबको जगारूक अपने अपने मोहलो को बचना होगा
 और इसी तरह ये अभियान पूरे क्षेत्र में चलता रहेगा ।
Leave A Reply

Your email address will not be published.