ब्रेकिंग
न्यायीपुर में लगा पशु आरोग्य मेला, सैकड़ों पशुओं का हुआ निःशुल्क इलाज
वृद्ध आश्रम में वृद्धों को भेंट किया ऊनी वस्त्र
गंगा एक्सप्रेस वे निर्माण मे लगी कम्पनी के ड्राइवर को इंजीनियरों ने कमरे में बंद कर जमकर पीटा
लोगों की सुरक्षा व पीड़ितों को न्याय ही हमारा कर्तव्य ------प्रभारी निरीक्षक
दैनिक लोकमित्र ई पेपर-01.12.2023
पूर्व प्रधान कोढनिया की सड़क हादसे में मौत
पर्यावरण संरक्षण प्रतिबद्धता एवं संरक्षण को मिला सम्मान
श्रमिकों को दी गई योजनाओं की जानकारी
दैनिक लोकमित्र ई पेपर-30.11.2023
दैनिक लोकमित्र ई पेपर - 29.11.2023
सुल्तानपुर। स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया(एस एफ आई) सुल्तानपुर के द्वारा झोपड़ पट्टी में रह रहे लोगों में मास्क का वितरण किया साथ ही लोगों को मास्क लगाने के लिए जागरूक किया गया ।इस मौके पर उपस्थित एस एफ आई के जिला मंत्री सौरभ मिश्र ने कहा कि जगरूकता ही बचाव है हम सबको जागरूक होकर अपनाए अपने परिवार अपने मोहल्ले के बचाव हर हाल में करना है और मास्क सभी पहने इसके लिए सभी को जागरूक करना है । क्योकि कोरोना जैसे महामारी इस समय देश मे बहुत तेजी से फैल चुकी है उसका प्रभाव है अब शहर गांवों तक फैल रही है ।
गांव के अंदर अभी भी लोगों के पास फेस कवर (मास्क) उपलब्ध नही है जिसके चलते लोग बाजार या किराना स्टोरों पर बिना मास्क के ही पहुँच जाते हैं इसी को लेकर आज विभिन्न जगहों पर मास्क का वितरण किया गया हैं । लोगों से यह अपील की गयी की जब भी घर से किसी जरूरी काम से निकले मास्क लगा कर ही घर से निकले ।खुद को सुरक्षित रखें और लोगों को भी सुरक्षित रहने में योगदान दें । सरकार दावे बहुत कर रही है लेकिन सरकार जमीनी अस्तर पर फेल हो चुकी है। ऑक्सीजन , बेड , दवा नही दे पा रही है । प्रशासन के नगर वार्डों में सेनेटाइजेशन का काम नही कर पा रही है इसलिए हम सबको जगारूक अपने अपने मोहलो को बचना होगा
और इसी तरह ये अभियान पूरे क्षेत्र में चलता रहेगा ।
"लोकमित्र" देश का बड़ा विश्वसनीय हिन्दी दैनिक एवं डिजिटल न्यूज़ चैनल है जो कि आपको राजनीति, मनोरंजन, देश-विदेश करंट अफेयर्स, खेल और देश की सभी बड़ी खबरों पर अपनी नजर रखता है और अपने पाठकों को जनता से जुड़े मुद्दों पर जागरूक बनाए रखता है।