Logo

श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड में सेनेराइजेशन का चला अभियान

अयोध्या । भारत की जनवादी नौजवान सभा द्वारा कोरोना महामारी से बचने व बचाव के साथ मोहल्ले वासिओं को जागरूक करने के लिए आज अभियान के 11वें दिन श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड में सेनेराइजेशन का अभियान चला कर अभियान में जुड़े डाक्टर डीके श्रीवास्तव, राजकुमार गुप्ता के नेतृत्व में वार्ड के मानव नगर,चित्रांश पुरम,केवतहिया, चेला छावनियां  मोहल्ले में सघन अभियान चला कर घर घर सेनेराइजेशन किया गया और लोगो को मास्क लगाने के लिए जागरूक किया गया। जनौस के प्रदेश महासचिव कामरेड सत्यभान सिंह जनवादी ने कहा कि जागरूकता ही बचाव है हम सबको जागरूक होकर अपना,अपने परिवार,अपने मोहल्ले के बचाव हर हाल में करना है।और मास्क सभी पहने इसके लिए सभी को जागरूक करना है।क्योंकि कोरोना जैसे महामारी इस समय देश मे बहुत तेजी से फैल रही है और उसका प्रभाव अब शहर से गांवों तक फैल चुका है।सरकार दावे तो बहुत कर रही है लेकिन सरकार ने जमीन पर कुछ काम नही किया।आक्सीजन,बेड दवा नही दे पा रही है।नगर निगम नगर के वार्डो में सेनेराइजेशन का काम नही करा पा रही है इसलिए हम सबको जागरूक होकर अपने अपने मोहल्ले को बचाना होगा।और इसी तरह ये अभियान पूरे नगर में चलाया जाएगा।अभियान में  जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, डाक्टर आरके लाल श्रीवास्तव, संतोष निषाद,मनोज श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव, सुमित श्रीवास्तव, जीके श्रीवास्तव, हरिश्चंद्र निषाद,सुजीत निषाद,राजेश सिंह,शमीम अहमद,लतीफ अहमद,सुनील निषाद,विकास,मंजीत निषाद,दिनेश निषाद,अनुराग श्रीवास्तव, अन्नू,मन्नू,अनुराग सिंह,शैलेन्द्र सिंह प्रेम,सूरज सोनकर,धर्म प्रकाश सिंह,सौरभ सिंह,हर गोविंद निषाद ,पवन निषाद सहित दर्जनों साथी जुड़े है और शामिल रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.