ब्रेकिंग
अजगरा महोत्सव : क्षेत्रीय कलाकारों के नाम रहा महोत्सव का मंच
दैनिक लोकमित्र ई पेपर-22.09.2023
फाफामऊ बाजार गोल चौराहे पर गड्ढों की भरमार
एनबीएफजीआर लखनऊ और सीएमपी कॉलेज, प्रयागराज के बीच शैक्षिक और अनुसंधान सहयोग के लिए एमओयू
दशलक्षण पर्व के दूसरे दिन श्रद्धालुओं ने की मार्दव धर्म की पूजा
खड़ी कार में हाइड्रा क्रेन चालक ने मारी टक्कर, महिला लेखपाल घायल
दिव्यांग चिन्हीकरण में 72 का बनाया गया प्रमाण पत्र
अजगरा मेले में दूसरे दिन उमड़ी भीड़
यमुना एक्सप्रेसवे 22 से 24 सितंबर तक बंद रहेगा
ग्राम सभा बरिस्ता मे ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने किया इन्टर लॉकिंग का उद्घाटन
अयोध्या । भारत की जनवादी नौजवान सभा द्वारा कोरोना महामारी से बचने व बचाव के साथ मोहल्ले वासिओं को जागरूक करने के लिए आज अभियान के 11वें दिन श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड में सेनेराइजेशन का अभियान चला कर अभियान में जुड़े डाक्टर डीके श्रीवास्तव, राजकुमार गुप्ता के नेतृत्व में वार्ड के मानव नगर,चित्रांश पुरम,केवतहिया, चेला छावनियां मोहल्ले में सघन अभियान चला कर घर घर सेनेराइजेशन किया गया और लोगो को मास्क लगाने के लिए जागरूक किया गया। जनौस के प्रदेश महासचिव कामरेड सत्यभान सिंह जनवादी ने कहा कि जागरूकता ही बचाव है हम सबको जागरूक होकर अपना,अपने परिवार,अपने मोहल्ले के बचाव हर हाल में करना है।और मास्क सभी पहने इसके लिए सभी को जागरूक करना है।क्योंकि कोरोना जैसे महामारी इस समय देश मे बहुत तेजी से फैल रही है और उसका प्रभाव अब शहर से गांवों तक फैल चुका है।सरकार दावे तो बहुत कर रही है लेकिन सरकार ने जमीन पर कुछ काम नही किया।आक्सीजन,बेड दवा नही दे पा रही है।नगर निगम नगर के वार्डो में सेनेराइजेशन का काम नही करा पा रही है इसलिए हम सबको जागरूक होकर अपने अपने मोहल्ले को बचाना होगा।और इसी तरह ये अभियान पूरे नगर में चलाया जाएगा।अभियान में जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, डाक्टर आरके लाल श्रीवास्तव, संतोष निषाद,मनोज श्रीवास्तव, दीपक श्रीवास्तव, सुमित श्रीवास्तव, जीके श्रीवास्तव, हरिश्चंद्र निषाद,सुजीत निषाद,राजेश सिंह,शमीम अहमद,लतीफ अहमद,सुनील निषाद,विकास,मंजीत निषाद,दिनेश निषाद,अनुराग श्रीवास्तव, अन्नू,मन्नू,अनुराग सिंह,शैलेन्द्र सिंह प्रेम,सूरज सोनकर,धर्म प्रकाश सिंह,सौरभ सिंह,हर गोविंद निषाद ,पवन निषाद सहित दर्जनों साथी जुड़े है और शामिल रहे।
"लोकमित्र" देश का बड़ा विश्वसनीय हिन्दी दैनिक एवं डिजिटल न्यूज़ चैनल है जो कि आपको राजनीति, मनोरंजन, देश-विदेश करंट अफेयर्स, खेल और देश की सभी बड़ी खबरों पर अपनी नजर रखता है और अपने पाठकों को जनता से जुड़े मुद्दों पर जागरूक बनाए रखता है।