प्रतापगढ़ बाबागंज महेशगंज के एल आई सी अभिकर्ता की बेटी ने माता-पिता का नाम रोशन किया,
महेशगंज, ग्राम सभा पूरमई सुल्तानपुर निवासी देवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ दरोगा की पुत्री अनुश्री सिंह कक्षा 12 में पंडित नागेश्वर पब्लिक स्कूल लालगंज सीबीएसई बोर्ड की छात्रा है सत्र 20 23 की परीक्षा में 85.7% अंक पाकर माता-पिता का नाम रोशन किया। अनुश्री के पिता एल आई सी अभिकर्ता हैं माता गृहणी हैं बेटी अनुश्री शुरू से ही पढ़ने में बहुत तेज है बेटी ने अपने गांव एवं स्कूल का नाम रोशन किया है।