Logo

चंद्र परिवहन आयुक्त बनाये जाने पर लोगों में खुशी दी बधाई

लीलापुर प्रतापगढ़। डीएम को परिवहन आयुक्त बनाये जाने की खबर सुनकर ग्रामीणों में खुशी दी बधाई। स्थानीय थाना क्षेत्र के बहुचरा गांव निवासी चंद्र भूषण सिंह वर्तमान में मुजफ्फरनगर जनपद में ज़िला अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। गांव के लाल आईएएस चंद्र भूषण सिंह को उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग का आयुक्त बनाये जाने की खबर जब आईएएस चंद्र भूषण सिंह के गांव वालों को मिली तो ग्रामीण व परिवार के लोगों का खुशी से गदगद लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया तथा आईएएस चंद्र भूषण सिंह को आयुक्त बनाये जाने की उपलब्धि पर शुभकामना एवं बधाई दी। लीलापुर चौराहे पर तुलापुर गांव निवासी अनिल सिंह ने लोगों को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया तथा फोन कर इस उपलब्धि के लिए बधाई दी ।इस मौके पर प्रदीप कुमार सुनील कुमार,सोनू, तेज बहादुर सिंह, रमेश कुमार, संजय कुमार, विनोद कुमार, गुड्डू सिंह आदि लोग रहें।इसी क्रम में बहुचरा गांव में पूर्व प्रधान संजय सिंह की अगुवाई में गांव के मिट्टी के लाल आईएएस चंद्र भूषण सिंह की इस उपलब्धि पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया गया इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष निर्भय सिंह अशोक सिंह आलोक सिंह कटैया प्रधान तूफान सिंह आदि लोग रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.