Logo

रेलवे कालोनी में आवागमन का मार्ग बदहाल

सड़क पर बने गड्ढो में जलभराव से बीमारियो का खतरा प्रकाश की व्यवस्था न होने से राहजनी व लूट की हो रही घटनाएं

नागरिको ने रेलमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सांसद को सौपां

प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। स्थानीय जंक्शन रेलवे स्टेशन के निकट स्थित रेलवे कालोनी में बना आवागमन का मार्ग पूरी तरह से बदहाल हो चुका है। मार्ग पर बड़े बड़े गड्ढे हो गए है। बरसात होने पर गड्ढो में जलभराव हो जाता है। इससे लोगो का आवागमन जहां दुश्वार हो गया है। वही जलजमाव के कारण जीवाणु व वायरस पनपने के साथ गंभीर रोगो का खतरा बढ़ा हुआ है। मार्ग पर प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। इससे रात मे जहां अंधेरा छाया रहता है वही राहजनी व लूट की घटनाएं बढ़ी हुई है। इससे लोग भयभीत रहते है। इस समस्या को लेकर नागरिको ने केन्द्रीय रेल मंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सांसद प्रतापगढ़ को सौपा है। साथ ही उक्त समस्याओ के निराकरण हेतु सम्बंधित अधिकारियो एवं कर्मचारियो को निर्देश देने की मांग की है। केन्द्रीय रेलमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में अवगत कराया गया है कि जंक्शन रेलवे स्टेशन के निकट स्थित रेलवे कालोनी में आवागमन के लिए बना मार्ग पूरी तरह जर्जर हो चुका है। मार्ग पर कई स्थानो पर बड़े बड़े गड्ढे हो गए है। बरसात होने पर इन गड्ढो में इस कदर पानी भर जाता है कि तालाब की तरह दिखने लगता है। इससे लोगो को जहां पानी से होकर आवागमन करना पड़ता है। वही इन गड्ढो दो पहिया वाहन चालक फिसलकर गिरते रहते है। इससे उन्हे गंभीर चोट आ जाती है। उन्हे इलाज के लिए अस्पताल भी जाना पड़ जाता है। जल जमाव के कारण जहां तरह तरह के जीवाणु व वायरस पनप रहे है। वही मच्छरो का प्रकोप भी बढ़ गया है। इससे लोग तरह तरह के संक्रामक रोगो की चपेट में भी आने लगे है। यदि इस समस्या की ओर शीघ्र ध्यान न दिया गया तो कालोनी में गंभीर बीमारी फैल सकती है। साथ ही लोगो की जान भी जा सकती है। रेलवे कालोनी में भंगवा रेलवे क्रासिंग के पास, रेलवे हास्पिटल के पास, गार्ड एवं चालक विश्रामालय के सामने अधिकारी विश्रामालय के पास के साथ ही कई स्थानो पर बड़े बड़े गड्ढे है। बरसात होते ही इन गड्ढो में जल जमाव हो जाता है। साथ छोटे तालाब की तरह दिखाई देने लगते है। लोगो को मजबूरी वश पानी से होकर आवागमन करना पड़ रहा है। इसके अलावा रेलवे कालोनी के मार्गो एवं गलियो में प्र्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। इससे रात के समय कालोनी में अंधेरा छाया रहता है। इसका लाभ असामाजिक तत्व उठा रहे है। जो मौका पाते ही राहजनी व लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते है। अभी माह भर पूर्व भंगवा रेलवे क्रासिंग के पास बारात में शामिल होकर घर जा रहे दो युवको को बदमाशों ने गोली मारकर लूट लिया था। यही नहीं बदमाश पकड़ में नहीं आते है। इससे वे पूरी तरह से बेखौफ होकर घटनाओ को अंजाम दे रहे है। इससे कालोनी में रहने वाले लोग भयभीत रहते है। ज्ञापन सौपने के दौरान धर्मेन्द्र कुमार सिंह, उमेश श्रीवास्तव, इन्द्रदेव तिवारी, सर्वेश पाल, अवधेश सिंह, विशाल यादव, श्याम सुंदर सिंह, रवीन्द्र सिंह, अरविन्द पाण्डेय समेत कई लोग मौजूद रहे। साथ ही रेलमंत्री से समस्याओ के निराकरण के लिए सम्बंधित अधिकारियो एवं कर्मचारियो को निर्देश देने की मांग की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.