Logo

मांगो को लेकर सफाई कर्मियो ने सौपां ज्ञापन

निस्तारण न होने पर अग्रिम कार्रवाई की दी चेतावनी

प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश ग्राम पंचायत राज सफाई कर्मचारी संघ ने अपनी समस्याओ को लेकर नौ सूत्रीय ज्ञापन आज जिला पंचायत राज अधिकारी को सौपां। साथ ही समस्याओ का निस्तारण न होने पर अग्रिम कार्रवाई की चेतावनी दी। इस सम्बंध में जिलाध्यक्ष तीर्थराज गौतम ने अवगत कराया कि विकास खण्ड गौरा के 11 सफाई कर्मियो का वेतन डीपीआरओ द्वारा अनेको बार मुलाकात करने के बावजूद भुगतान नहीं किया गया। जबकि वे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी एवं अल्पभोगी है। आश्वासन के बावजूद उनका वेतन भुगतान करने में टालमटोल किया जा रहा है। ऐसे में डीपीआरओ को नौ सूत्रीय ज्ञापन सौपकर अवगत कराया गया है कि विकास खण्ड गौरा के 11 सफाई कर्मचारियो का माह मार्च 2021 का वेतन अविलम्ब भुगतान किया जाए। विकास खण्ड लक्ष्मणपुर के संगठनमंत्री रामशिरोमणि वर्मा को चिकित्सा प्रतिपूर्ति दिया जाए। जिले में नियुक्ति के बाद 2021 कर्मचारियों को एक बार ही उनका उपकरण मिला है। उन्हे अविलम्ब उपकरण दिलाया जाए। शासनादेश के अंतर्गत महिला सफाई कर्मचारी को पांच किमी. की परिधि अंतर्गत राजस्व ग्राम मंे नियुक्त किया जाए। जनपद के समस्त विकास खण्ड के जिन कर्मचारियो का वेतन रूका है उनका वेतन अविलम्ब भुगतान किया जाए। वैश्विक महामारी कोविड 19 के संक्रमण से जूूझ रहे स्थानो पर साफ सफाई करने के लिए सफाई कर्मचारियों को पपी किट, ग्लब्स, मास्क, छिड़काव मशीन, ब्लीचिंग पाउडर, सेनेटाइजर आदि उपलब्ध कराया जाए। जिन सफाई कर्मियो का प्रान किट एवं जिनकी एसीपी नहीं लगी है उनका एसीपी अविलम्ब लगाया जाए। अवशेष एरियर एवं बोनस किसी कारणवश जिन कर्मचारियो का रूका है उनकी समस्या को निस्तारित करते हुए एरियर एवं बोनस दिया जाए। इसके अलावा समस्त विकास खण्डो में सम्बद्ध सफाई कर्मियो एवं जिले के अनेको कार्यालयो में सम्बद्ध कर्मचारियो को कोरोना वैश्विक महामारी को दृष्टिगत रखते हुए उनके राजस्व ग्राम की सफाई करने हेतु कार्य मुक्त किया जाए। उन्होने कहा कि उक्त समस्याओं एवं मांगो पर विचार करते हुए समस्या का निराकरण करने की मांग की गई है। साथ ही निराकरण न होने पर अग्रिम कार्यवाही की चेतावनी भी दी गई है। इस दौरान जिला मंत्री अमर बहादुर यादव समेत तमाम सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.