Logo

सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत एक घायल

थाना रौनाही के तहसीनपुर टोलप्लाजा पर गुरुवार रात हुई थी घटना
सोहावल-अयोध्या। रौनाही थाना क्षेत्र के तहसीनपुर टोल प्लाजा के पास गुरुवार की देर शाम हुई सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल का इलाज चल रहा है, फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार  तहसीनपुर टोल प्लाजा के पास पुलिस को पशु तस्करी की सूचना मिली थी, जिस पर कार्रवाई करते हुये रौनाही पुलिस कार्रवाई करते हुये मवेशियों स्व लदी एक ट्रक को पकड़कर पूछताछ कर रही थी कि तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसमें पशु व्यापारी नूर मोहम्मद पुत्र मो. सरदार निवासी फरेंद्रा थाना संडीला हरदोई की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गये। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को जिला चिकित्सालय में इलाज के लिये भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान ट्रक चालक रूप नारायण यादव पुत्र गोड़ई यादव  की मौत हो गई जबकि घायल सिपाही उपेंद्र कुमार यादव व उप निरीक्षक राजेंद्र कुमार खरवा को गंभीरावस्था में लखनऊ रेफर कर दिया गया। देर रात घायल सिपाही उपेंद्र यादव की भी इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि उपनिरीक्षक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। इस संबंध में सीओ सदर आरके चतुर्वेदी ने बताया पशु तस्करी की सूचना पर पुलिस कार्यवाही में थी पकड़ी गई मवेशियों की ट्रक को दूसरी ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दिया जिसकी चपेट में आकर एक सिपाही व व्यापारी और चालक की मौत हो गयी। वहीं रौनाही थानाध्यक्ष आरके राणा ने बताया कि पकड़ी गई ट्रक में सभी मवेशी दुधारू है, इन्हें सुरक्षित रखने के लिए स्थानीय पशु बाजार की सुपुर्दगी में दे दिया गया है। मामले में उपनिरीक्षक रमेश कुमार की तहरीर पर धारा 279 334 338 304 ए 427 में केस  दर्ज कर छानबीन की जा रही है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.