Logo

बैंककर्मियों पर मिलीभगत का आरोप

अयोध्या। बीकापुर तहसील क्षेत्र के रामपुर भगन बाजार में स्थित बैंक आफ बड़ौदा के एक खाता धारक के खाते से 11 हजार रुपये निकल गये। खाता धारक ने इसके पीछे बैक प्रबंधक व कैशियर की मिलीभगत से पैसे निकालने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर इसकी शिकायत की है। बीकापुर तहसील क्षेत्र के ग्राम भीखीपुर झलिहा निवासी अरुण कुमार वर्मा के खाते से बीते 18 जून को करीब 4 बजे बैक कर्मियों की मिलीभगत से अज्ञात खाता धारक को 11 हजार रुपये का भुगतान कर दिया गया। मोबाइल पर कैश भुगतान होने का मैसेज मिलते ही खाता धारक के होश उड़ गये। खेत में काम कर रहे खाता धारक बड़ौदा बैंक की शाखा रामपुरभगन पहुँच अपने खाते से हुये भुगतान की शिकायत बैंक कैशियर से की परन्तु वो अपनी चूक की बात स्वीकार करने को राजी नही है।  पीड़ित ने प्रबंधक से बैंक में लगे सीसी फुटेज  खंगालने व जांच करने का आश्वासन देकर पीडित को वापस भेज दिया। दूसरे दिन खाताधारक जब पुनः बैंक आया तो शाखा प्रबंधक ने कहां की अभी समय नहीं है 2 दिन बाद आना तो सीसी फुटेज चेक करेंगे। पीड़ित 2 दिन बाद पुनः बैंक पहुंचा तो शाखा प्रबंधक व कैसियर ने सीसी फुटेज दिखाने व जांच करने से मुकर गए। बैंक कर्मियों की धोखाधड़ी  से  परेशान खाता धारक ने मामले की शिकायत मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल सहित बैंक के उच्चाधिकारियों से ऑनलाइन शिकायत की है। खाता धारक का आरोप है कि बैंक कर्मियों की मिलीभगत से उसके खाते से 11 हजार रुपए निकाला गया है। पीड़ित ने इस धोखाधड़ी की जांच किसी सक्षम अधिकारी से कराने की किया है। उधर बैंक कैशियर ने खाताधारक अरुण वर्मा को ही भुगतान देने की बात कह रहा हैं। खाताधारक का कहना है कि मैं 18 जून को बैंक नहीं गया था तो मेरे खाते से रुपया कैसे निकल गया
Leave A Reply

Your email address will not be published.