Logo

तेज गर्जना के साथ झमककर बरसा पानी

जलभराव व कीचड़ ने राहगीरो का मजा किया किरकिरा

प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। गुरूवार को दोपहर बाद तेज गर्जना के साथ झूमकर बारिश हुई। देखते ही देखते आसमान में काले बादल छा गए। इससे दिन में ही शाम का एहसास होने लगा। इसे बाद तेज गर्जना के साथ बारिश शुरू हो गई। जो लगभग घण्टे भर तक जारी रही। इससे लोगो को गर्मी से राहत अवश्य हुई परन्तु जलभराव व कीचड़ ने शहरियो का मजा किरकिरा कर दिया। गली व मुहल्लो के साथ ही सड़को पर भी पानी भरने से लोगो की दिक्कत बढ़ गई है। जिले में वर्षा का क्रम रूक रूक कर कई दिनों से बना हुआ है। बारिश होने पर लोगो को जहां उमसभरी गर्मी से राहत मिल जाती है। वही दिन मे कड़ी धूप होने पर लोग उमस भरी गर्मी से परेशान होने लगते है। साथ ही बारिश होने का इंतजार करने लगते है। गुरूवार को सुबह के समय धूप तो निकली मगर दोपहर बाद गायब हो गई। साथ ही देखते ही देखते आसमान में काली घटाएं छा गई। इसके कुछ देर बाद तेज गर्जना के साथ बारिश शुरू हो गई। बादलो की गर्जना इतनी तेज थी कि छोटे बच्चे चैक कर डर जा रहे थे। इसके बाद करीब घण्टे भर तक झूमकर बारिश हुई। इससे उमस भरी गर्मी से परेशान हो रहे लोगो को काफी राहत मिली। बारिश से पेड़ पौधो एवं फसलो के लिए तो फायदेमंद मानी जा रही है। वही बारिश ने शहरियो की मुसीबत बढ़ा दिया है। नगर में जल निकासी का इंतजाम दुरूस्त न होने के कारण गली, मुहल्लो एवं सड़को पर भी पानी भर गया। इससे लोगो को आवागमन में फजीहत का सामना करना पड़ रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.