Logo

वीआईपी कॉलोनी में भरा पानी

अयोध्या । नगर की सबसे वीआईपी कही जाने वाली कॉलोनी कौशलपुरी में एक छोटी सी बारिश से  पूरी कॉलोनी तालाब बन चुकी है और अब इसमें वाहनों के नहीं बल्कि नाव को चलाने की जरूरत है । कारण जहां पर नालों पर चबूतरे बनाने के कारण नाले की सफाई व्यवस्था संपन्न नहीं हो पाती जिसकी जानकारी नगर आयुक्त विशाल सिंह को फोटो खींचकर भेजने के माध्यम से व अप्रत्यक्ष रूप से उनके समक्ष इस समस्या को उठाए जाने के बाद भी जहां पर लगभग 12:13 फुट के कबूतरों को प्रत्येक घर के सामने जो अतिक्रमण कर नाले पर बनाए गए हैं उनको तोड़वाने के संबंध में बृहद चर्चा के बाद उनके द्वारा मौखिक सहमति प्रदान की गई लेकिन लगभग महीनों बीत जाने के बाद भी कॉलोनी में पटरी निर्माण का कार्य चालू है वहीं पर चबूतरो को तोड़ने का प्रयास भी नहीं किया जा रहा है जिससे जलभराव की स्थिति के कारण कॉलोनी की सड़कें बद से बदतर की स्थिति में पहुंच चुकी है जलभराव की समस्या अलग से बनी रहती है फिर भी कॉलोनी वीआईपी ही कही जाती है आखिर जनप्रतिनिधियों का ध्यान ऐसी मूल समस्याओं पर क्यों नहीं जाता।

Leave A Reply

Your email address will not be published.